जयपुर. राजस्थान में मंत्रिमंडल में बदलाव (Rajasthan Cabinet Reshuffle) की चर्चा के बीच बुधवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) विधानसभा में कांग्रेस विधायकों से एक-एक कर मुलाकात कर रायशुमारी कर रहे हैं. माकन से मुलाकात कर बाहर निकले पायलट गुट के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी (Vedprakash Solanki) ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. कांग्रेस को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर चर्चा की जा रही है.
पढ़ें- कांग्रेस में रायशुमारी पर कटारिया का बड़ा संकेत, CM पद के लिए माकन टटोल रहे विधायक-मंत्रियों का मन
वेदप्रकाश सोलंकी (Vedprakash Solanki) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह एक अच्छी मुलाकात थी और सब लोग अपनी बात कह रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रश्नों की एक सूची बनाकर सबसे फीडबैक लिया जा रहा है, जिसमें करीब 8-10 सवाल हैं. मुख्य सवाल यही है कि किस तरह से कांग्रेस मजबूत हो और सत्ता में वापसी करे. किस तरह से प्रदेश में कामकाज हो रहा है और किस तरह से विधानसभा क्षेत्रों में काम हो रहा है.
नेतृत्व परिवर्तन पर चर्चा नहीं नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर उन्होंने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर आज कोई बात नहीं हुई है. सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस के जो 102 विधायक हैं, वही पूरी कांग्रेस नहीं हैं. कांग्रेस में वे साथी भी हैं जो किसी कारण से चुनाव हार गए हैं. अजय माकन (Ajay Maken) ने उनसे भी बातचीत का भरोसा दिलाया है. बात अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के फीडबैक की है तो यह पूरे राजस्थान से आना चाहिए. बात चाहे सरकार की हो या संगठन की, उसमें सबकी रायशुमारी होनी चाहिए.
पढ़ें- रायशुमारी पार्ट-2 : दिल्ली दरबार में पायलट, इधर विधायक-मंत्रियों से अकेले में बात करेंगे माकन, आज 3 संभागों का नंबर
मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी तारीख तो आलाकमान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) तय करेंगे, लेकिन जिस तेजी से कार्यकर्ताओं की सुनवाई हो रही है सब अगले चार-पांच दिन की तरफ देख रहे हैं. जिस तरह पंजाब में कार्यकर्ताओं की सुनवाई हुई है, राजस्थान में भी होगी. उन्होंने कहा कि उन्हें आलाकमान पर पूरा भरोसा है.
अजय माकन खुद एक-एक चीज नोट कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम शुरू से ही फीडबैक देने की मांग कर रहे थे. अब हमारी बात को सुना गया है. हमारी ही नहीं बल्कि कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं की बात को सुना गया है. माकन ने कहा कि फीडबैक लिया जा रहा है और हमने फीडबैक दिया है. उम्मीद है इस फीडबैक के बाद राजस्थान में कुछ अच्छी चीजें हों. मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि फीडबैक कार्यक्रम से कुछ अच्छी चीजें निकल कर आती हैं तो यह अच्छी बात है.
रायशुमारी पार्ट-1 में क्या हुआ :इससे पहले बीते शनिवार को संगठन महासचिव के साथ अजय माकन भी राजस्थान दौरे पर आए थे. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद दूसरे दिन रविवार को अजय माकन ने विधायकों और मंत्रियों के साथ चर्चा की थी. तब उन्होंने कहा था कि वे ब्लॉक अध्यक्षों, संगठन के विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर विधायकों से वन-टू-वन करेंगे. जिससे एआईसीसी को ध्यान रहे कि विधायक क्या चाहते हैं. तब यह खबरें भी आई थी कि आलाकमान जो फैसला लेगा उसे मंजूर किया जाएगा. तभी राजस्थान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस दौरे के दौरान कहा था कि 'थिंग्स आर प्रोग्रेसिंग विल डिसाइड सून'.