राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट से 6 और शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू...आज से यात्री विमान भरेंगे उड़ान - हवाई सेवा

देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. इस बीच आज से जयपुर एयरपोर्ट से 6 और शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू हो गई हैं. नीचे पढ़ें नई फ्लाइटों का शेड्यूल

jaipur news, Air services, jaipur airport
आज से 6 और शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू

By

Published : Jun 16, 2020, 12:55 PM IST

जयपुर.देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और इस बीच अब जयपुर एयरपोर्ट से आमजन में लिए राहत भरी खबर भी है. मंगलवार से जयपुर एयरपोर्ट से 6 शहरों के लिए और भी फ्लाइटें उड़ाने भरने जा रही है. अब कोरोना वायरस के बीच हवाई सेवा फिर सामान्य होने लगी है.

मंगलवार से हवाई सेवा का टेक ऑफ जयपुर एयरपोर्ट से देखने को मिलेगा. मंगलवार से एक साथ 9 फ्लाइटें भी शुरू हुई है. बता दें कि अभी तक जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए 20 फ्लाइटें संचालित हो रहे थे, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट से अभी भी कई शहर ऐसे थे, जिनके लिए फ्लाइट संचालन शुरू नहीं हुआ था. अब जैसे-जैसे हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है, वैसे-वैसे एयरलाइंस कंपनियां भी रुचि दिखाती जा रही है.

एयरलाइंस कंपनियों ने भी कई शहरों के लिए उड़ान शुरू करने के लिए जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप बल्हारा को प्रस्ताव भी भेजा है. जिसके बाद अब जयपुर एयरपोर्ट से 6 शहरों के लिए और उड़ाने बढ़ गई है. अब यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा भी मिल रही है. बता दें कि 15 जून तक जयपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए कोई फ्लाइट संचालित नहीं हो रही थी, लेकिन आज से जयपुर एयरपोर्ट से सीधे हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट संचालित हो रही है, जिससे जयपुर से हैदराबाद आने और जाने वाले यात्रियों को सुविधा भी मिल रही है.

यह भी पढ़ें-राज्यसभा का 'रण': बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत का कांग्रेस पर हमला, बोले- हॉर्स ट्रेडिंग से बनी है इनकी खुद की सरकार

साथ ही एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा और फ्लाइट संचालित करने को लेकर एयरपोर्ट के निदेशक को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है. ऐसे में एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आगामी दिनों में कुछ और शहरों के लिए भी जयपुर से और उड़ाने बढ़ जाएंगी और यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा भी मिल सकेगी. गौरतलब है कि 25 मई से जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यातायात दुबारा से शुरू हो गया था, लेकिन 25 मई से अभी तक जयपुर से सूरत के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट एक बार भी उड़ान नहीं भर पाई थी, लेकिन आज से इन शहरों के लिए भी उड़ाने शुरू हो गई है.

ये नई फ्लाइटें हुई शुरू

  • स्पाइसजेट की हैदराबाद के लिए फ्लाइट जयपुर से 3:15 बजे.
  • जयपुर से चेन्नई की इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 1:40 बजे.
  • इंडिगो की कोलकाता के लिए फ्लाइट सुबह 10:20 बजे.
  • इंडिगो कि दिल्ली के लिए फ्लाइट जयपुर से शाम 4:00 बजे.
  • इंडिगो की हैदराबाद के लिए फ्लाइट जयपुर से सुबह 7:40 बजे.
  • स्पाइसजेट की सूरत के लिए फ्लाइट सुबह 5:45 बजे.
  • इंडिगो की मुंबई के लिए फ्लाइट सुबह 6:45 बजे.
  • एयर एशिया की बेंगलुरु की फ्लाइट सुबह 9:20 बजे.
  • इंडिगो की बेंगलुरु की फ्लाइट सुबह 6:10 बजे.

लॉकडाउन से पहले की बात की जाए तो, जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 63 फ्लाइटों का संचालन किया जा रहा था. जिसके अंतर्गत से 7 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालित हो रही थी, जबकि 56 फ्लाइट डोमेस्टिक संचालित हो रही थी. वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में भी लगातार बढ़ोतरी आ रही है, लेकिन कोरोना महामारी के बाद जयपुर एयरपोर्ट से महज अभी फ्लाइटें संचालित नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें-Covid-19 Update: प्रदेश में मिले 287 नए पॉजिटिव, 9 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 12,981 पर

वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर दोबारा से सामान्य रूप से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन तो पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगा. गौरतलब है कि जयपुर एयरपोर्ट से कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था. साथ ही 25 मार्च से डॉमेस्टिक फ्लाइट का संचालन भी बंद कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details