जयपुर.राजधानी में अनलॉक के बाद चोरों के हौसले और भी ज्यादा बुलंद होते जा रहे हैं. इसी के तहत मंगलवार देर रात प्रदेश के लालकोठी क्षेत्र में एक घर के बाहर खड़ी बुलेट को वाहन चोरों ने अपना निशाना बनाया, जिसका पूरा मामला सीसीटीवी फूटेज में कैद हो गया. जिसके बाद पीड़ित नरेश मीणा ने इस संबंध में ज्योतिनगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें 2 वाहन चोरी करते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं. जिसके कुछ ही मिनटों में बुलेट लेकर रफूचक्कर हो गए.
गौरतलब है कि लालकोठी क्षेत्र में बुलेट चोरी के अलग-अलग गिरोह सक्रिय हैं. यही वजह है कि पिछले एक सप्ताह में लालकोठी क्षेत्र में ही 3 बुलेट बाइक चोरी हो चुकी है. फिलहाल ज्योतिनगर थाना पुलिस इस गिरोह की तलाश में जुटी हुई है. इसको लेकर पुलिस जगह-जगह पर दबिशें दे रही है लेकिन अभी तक कोई खास सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी है.