राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : अनलॉक के बाद वाहन चोरों की महंगी बाइकों पर नजर, 1 सप्ताह में 8 बुलेट चोरी - bike theft incidents increased

जयपुर में मंगलवार रात को लालकोठी क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी एक बुलेट बाइक को वाहन चोरों ने निशाना बनाया. चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गयी, जिसके बाद पीड़ित नरेश मीणा ने इस मामले में ज्योतिनगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

rajasthan news, jaipur news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जयपुर में वाहन चोरों के हौसले बुलंद

By

Published : Sep 30, 2020, 5:40 PM IST

जयपुर.राजधानी में अनलॉक के बाद चोरों के हौसले और भी ज्यादा बुलंद होते जा रहे हैं. इसी के तहत मंगलवार देर रात प्रदेश के लालकोठी क्षेत्र में एक घर के बाहर खड़ी बुलेट को वाहन चोरों ने अपना निशाना बनाया, जिसका पूरा मामला सीसीटीवी फूटेज में कैद हो गया. जिसके बाद पीड़ित नरेश मीणा ने इस संबंध में ज्योतिनगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें 2 वाहन चोरी करते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं. जिसके कुछ ही मिनटों में बुलेट लेकर रफूचक्कर हो गए.

जयपुर में वाहन चोरों के हौसले बुलंद

गौरतलब है कि लालकोठी क्षेत्र में बुलेट चोरी के अलग-अलग गिरोह सक्रिय हैं. यही वजह है कि पिछले एक सप्ताह में लालकोठी क्षेत्र में ही 3 बुलेट बाइक चोरी हो चुकी है. फिलहाल ज्योतिनगर थाना पुलिस इस गिरोह की तलाश में जुटी हुई है. इसको लेकर पुलिस जगह-जगह पर दबिशें दे रही है लेकिन अभी तक कोई खास सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी है.

पढ़ें:धौलपुर में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

जयपुर में 2 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार...

जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 2 किलो गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने करौली से तस्करी कर गांजा जयपुर लाने की बात कबूली. आरोपी ने बताया कि वह गांजे को छोटी-छोटी पुड़िया में आसपास के क्षेत्रों में बेचने का काम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details