राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सोमवार से शुरू होगी कार्रवाई, विशेष टीम का गठन

शहर की पुलिस सोमवार से उनकी ओर से जारी किए गए आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर पुलिस की तरफ से दिसंबर 2020 में धारा 144 के तहत तीन आदेश जारी किए गए थे.

जयपुर पुलिस की कार्रवाई, Jaipur police action
पुलिस के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

By

Published : Jan 3, 2021, 2:29 PM IST

जयपुर. शहर की पुलिस सोमवार से ऐसे लोगों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देगी जो दिसंबर 2020 में जयपुर पुलिस की ओर से जारी किए गए 3 आदेशों की अवहेलना करते हुए पाए जाएंगे. आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रत्येक थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया है.

पुलिस के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जयपुर पुलिस की ओर से धारा 144 के तहत तीन आदेश जारी किए गए थे और जो भी व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश के सुपर विजन में पुलिस टीम की ओर से कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर पुलिस की तरफ से दिसंबर 2020 में धारा 144 के तहत तीन आदेश जारी किए गए थे.

पढ़ेंःCM गहलोतका PM मोदी को पत्र, आशा सहयोगिनियों की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाने की मांग की

जिसमें पहला आदेश मल्टी स्टोरी बिल्डिंग और प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करने को लेकर था. इसके साथ ही तमाम व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, बैंक, एटीएम आदि में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश जारी किए गए थे. आदेश के बावजूद भी जिन लोगों ने अब तक सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल नहीं किया है उन लोगों के खिलाफ सोमवार से जयपुर पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

पढ़ेंःकांग्रेस के धरने और सीएम के रात्रि भोज पर क्या बोले उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर

वहीं, धारा 144 के तहत निकाला गया दूसरा आदेश बाइक मॉडिफिकेशन को लेकर था. जिसके तहत बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाइड करने वाले मैकेनिक और मिस्त्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसी प्रकार से तीसरा आदेश चाइनीज मांझे के क्रय विक्रय को लेकर था. जो भी व्यक्ति चाइनीज मांझा को बेचता या खरीदता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर पुलिस की ओर से जारी किए गए इन तीनों आदेशों को लेकर विभिन्न माध्यमों से व्यापारी वर्ग और अन्य लोगों को सूचित किया जा चुका है और अब जो भी इन आदेशों की अवहेलना करता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details