जयपुर.राजधानी में दुष्कर्म पीड़िता को पेट्रोल छिड़ककर जलाने का मामला सामने आया है. महिला को बचाने आई नाबालिग बेटी भी आग की चपेट में आ गई. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और उसकी बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया. महिला 70 फीसदी तक झुलस चुकी है. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं आरोपी के भी हाथ झुलस गए. पुलिस निगरानी में आरोपी को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ अप्रैल महीने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी और उसके परिजनों की ओर से पीड़ित महिला को धमकियां भी दी जा रही थी और मामले में राजीनामे का दबाव बनाया जा रहा था. दिवाली के दिन आरोपी अचानक पीड़ित महिला के घर पहुंचा और दिवाली पूजन के समय महिला पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी.
पढे़ं:जयपुर: आमरण अनशन पर बैठी महिला स्कूल संचालक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
मां को बचाने की कोशिश में नाबालिग बेटी भी झुलस गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला और उसकी बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया है. मामले में मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी पर पुलिस अस्पताल में नजर बनाए हुए है.