राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फर्जी IAS बनकर सरकारी कामकाज में दखल देने वाला आरोपी न्यायालय में पेश

फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी नीरज कुमार को 2 दिन के पुलिस रिमांड के बाद गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया. उससे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह फर्जी मेजर अभिमन्यु बनकर भी सरकारी काम में दखल देता था, जिसकी शिकायत असली मेजर अभिमन्यु ने पुलिस को दी थी.

By

Published : Jan 23, 2020, 8:04 PM IST

फर्जी आईएएस अधिकारी गिरफ्तार, Jaipur News
फर्जी आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी में 20 जनवरी को पकड़े गए 12वीं फेल फर्जी आईएएस के मामले में गुरुवार को एक और खुलासा हुआ है. फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले नीरज कुमार के खिलाफ सेना के मेजर ने भी शिकायत दी थी. वर्तमान में मेरठ में पदस्थ सेना के मेजर अभिमन्यु ने पुलिस उपायुक्त उत्तर को इस संबंध में शिकायत भी की थी. इससे पहले आरोपी ने जयपुर में एक ही दिन में संजीव चन्द्रावत और सुल्तान सिंह से लाखों की ठगी की थी, जिसके बाद अशोक नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

फर्जी IAS बीच में बना था फर्जी मेजर

बता दें कि इससे पहले मेजर अभिमन्यु ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी राजभवन में ADC पद पर पोस्टिंग थी, तब मेरठ जाने के बाद 7 मार्च 2019 को राजभवन से उनके पास फोन आया. फोन पर बताया गया कि एक युवक मेजर अभिमन्यु बनकर सरकारी विभागों के कामकाज में दखल डाल रहा है.

पढ़ें-12वीं फेल फर्जी IAS बनकर लाखों की ठगी करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

आरोपी नीरज कुमार हिंडौन, जोधपुर, श्रीगंगानगर, जयपुर, सीकर आदि स्थानों पर लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी अक्सर सर्किट हाउस में रुकता था और बड़े होटलों में चाय-कॉफी के बहाने लोगों को भ्रम में डाल कर उनसे नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करता था.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर, क्राइम अशोक कुमार गुप्ता के अनुसार आरोपी खुद को आईएएस अधिकारी और वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में बताकर कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. फिलहाल, अशोक नगर थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपी नीरज कुमार को 2 दिन के पुलिस रिमांड के बाद गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details