जयपुर. राजधानी में 20 जनवरी को पकड़े गए 12वीं फेल फर्जी आईएएस के मामले में गुरुवार को एक और खुलासा हुआ है. फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले नीरज कुमार के खिलाफ सेना के मेजर ने भी शिकायत दी थी. वर्तमान में मेरठ में पदस्थ सेना के मेजर अभिमन्यु ने पुलिस उपायुक्त उत्तर को इस संबंध में शिकायत भी की थी. इससे पहले आरोपी ने जयपुर में एक ही दिन में संजीव चन्द्रावत और सुल्तान सिंह से लाखों की ठगी की थी, जिसके बाद अशोक नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
बता दें कि इससे पहले मेजर अभिमन्यु ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी राजभवन में ADC पद पर पोस्टिंग थी, तब मेरठ जाने के बाद 7 मार्च 2019 को राजभवन से उनके पास फोन आया. फोन पर बताया गया कि एक युवक मेजर अभिमन्यु बनकर सरकारी विभागों के कामकाज में दखल डाल रहा है.