जयपुर.राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन बदमाश वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. राजधानी जयपुर की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पांच चौपहिया वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी विशाल को गिरफ्तार किया है.
चोरी के मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने भट्टा बस्ती थाना इलाके में 2 दिन पहले आरोपी नितेश, संदीप और चिंटू को गिरफ्तार किया था. तीनों आरोपी चोरी की कार से सूअर चुरा कर भाग रहे थे. पुलिस की गाड़ी ने पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मार दी. आगे जाकर शास्त्री नगर थाना पुलिस की गाड़ी ने भी पीछा करने का प्रयास किया, तो उसे भी टक्कर मारकर भागने लगे.
पुलिस की अन्य थानों की गाड़ियों ने भी आरोपियों का पीछा करके घेर लिया और गिरफ्तार किया. रास्ते में भागते समय आरोपी विशाल फरार हो गया था, जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक नाकाबंदी के दौरान पुलिस को रात के समय सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति कार को लेकर घूम रहे हैं.
यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार ने युवाओं की आवाज सुनना मानो बंद कर दिया है: वसुंधरा राजे
पुलिस की टीम ने गाड़ी को रोककर पूछने का प्रयास किया तो आरोपियों ने गाड़ी भगा ली. इसके बाद भट्टा बस्ती शास्त्री नगर थाना पुलिस की गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आरोपी भागने लगे. पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. आगे जाकर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों की कार से सूअर बरामद किए गए. कार भी चोरी की होना पाई गई थी, जिसमें तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए और एक आरोपी फरार था, जिसे आज गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान करीब 5 वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है. आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल भट्टा बस्ती थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.