जयपुर.एसीबी टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए मुंबई पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने मुंबई के बोरावली थाने के सब इंस्पेक्टर प्रशांत शिंदे, कांस्टेबल लक्ष्मण, कांस्टेबल सचिन अशोक गुंडके और कांस्टेबल सुभाष पांडुरंग नरके को गिरफ्तार किया है.
राजस्थान एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग ने राजधानी जयपुर में ट्रैप की इस कार्रवाई को अंजाम दिया. रिश्वत राशि के अतिरिक्त रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों के पास से 89 हजार रुपए की नकदी और बरामद की गई है. परिवादी के पिता के खिलाफ मुंबई के बोरावली थाने में ठगी का एक प्रकरण दर्ज है. प्रकरण में परिवादी के पिता को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में बोरावली पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर और तीन अन्य कांस्टेबल के जरिए 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांगी गई, जिस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
पढ़ें-प्रेमिका से मिलने के चक्कर में युवक ने गंवाई थी जान, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार एसीबी एडीजी दिनेश एमएन के सुपर विजन में ट्रैप की इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल राजधानी जयपुर पहुंचे और परिवादी के पिता को घर से उठाकर जयपुर रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में ले गए.
परिवादी के पिता को होटल में ले जाने के बाद मुंबई पुलिस के पुलिसकर्मियों की ओर से ठगी के प्रकरण में परिवादी के पिता को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 5 लाख रुपए की मांग की गई. जिस पर परिवादी ने 5 लाख रुपए देने में असमर्थता जाहिर की और तब जाकर सौदा 2 लाख रुपए में तय हुआ. इस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी टीम ने मुंबई के रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों को होटल में रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया.