जयपुर. ABVP ने नागरिकता संशोधन एक्ट का समर्थन करते हुए बुधवार को RU कैंपस में रैली का आयोजन किया. यह रैली विवेकानंद गार्डन से लेकर अंबेडकर मूर्ति तक निकाली गई. ABVP के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने कहा कि कांग्रेस बिल को लेकर गुमराह कर रही है.
उन्होंने कहा कि स्टूडेंट इस कानून का समर्थन करते है, क्योंकि यह एक्ट घुसपैठियों के विरोध में है. एबीवीपी ने कहा कि इस बिल से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. मीणा ने कहा देश विरोधी ताकतें इस एक्ट का विरोध कर रही है. ऐसे लोग देश को जोड़ने के बजाय तोड़ना चाहते है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है, इसलिए इस बिल का समर्थन करता है.
पढ़ें-जयपुरः RU में दीक्षांत समारोह, राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे मुख्य अतिथि