जयपुर. राजस्थान में पिछले दिनों में निकाय चुनाव और पंचायत राज चुनाव में आम आदमी पार्टी शामिल नहीं हुई. अब धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव और अलवर-धौलपुर जिले में हो रहे पंचायत राज चुनाव में भी आम आदमी पार्टी दंगल में नहीं उतरी. ये चुनाव छोटे भले ही थे, लेकिन साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यदि पार्टी इसमें दमखम दिखाती उसका फायदा विधानसभा चुनाव में उसे मिलता.
आम आदमी पार्टी छोटे चुनाव के दंगल में शामिल क्यों नहीं हुई ? इसके पीछे एक बड़ा कारण है कि निकाय चुनाव या पंचायत का चुनाव में आम आदमी पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ सकती. आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री बताते हैं कि राजस्थान में राजनीतिक दलों के लिए इस तरह के नियम बनाए गए हैं, जिसके चलते आम आदमी पार्टी को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
इसमें पहली शर्त राष्ट्रीय दल का होना जरूरी है. दूसरी शर्त में प्रदेश में कम से कम तीन विधायक या एक सांसद होना जरूरी है. अगर कोई पार्टी ये दोनों शर्तें पूरी नहीं करती तो पिछले विधानसभा चुनाव में कम से कम राजस्थान में 6% वोट उसे मिले हों. आम आदमी पार्टी ये तीनों शर्तें पूरी नहीं करती. लिहाजा न तो नगर निकाय चुनाव में और न ही पंचायत राज चुनाव में उन्हें सिंबल मिल पाया. बिना सिंबल के पार्टी ने चुनाव लड़ना भी उचित नहीं समझा. आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों का कहना है देश भर में इस प्रकार की शर्तें केवल राजस्थान में हैं. हालांकि इस मसले पर आप पार्टी ने कोर्ट की शरण ले रखी है.
तीसरा विकल्प देने का दावा, लेकिन अब तक प्रदेश अध्यक्ष तक नहीं
पिछले दिनों राजस्थान के श्रीगंगानगर में आम आदमी पार्टी ने संभाग स्तर पर सभा का आयोजन किया था. आने वाले दिनों में अन्य संभाग मुख्यालय पर भी इस प्रकार की रैली और सभाओं का आयोजन करने का दावा था. पार्टी के पदाधिकारी यह भी दावा करते हैं कि राजस्थान की जनता को बीजेपी और कांग्रेस के अलावा तीसरा विकल्प देने का काम आम आदमी पार्टी ही करेगी.
पढ़ें- भाजपा में सब मूर्ख...पर ज्ञानवान सीएम के राज में प्रदेश की स्थिति बदतर क्यों ? : राठौड़
लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या आम आदमी पार्टी को अब तक राजस्थान में अपना प्रदेश अध्यक्ष ही नहीं मिल पाया है. कुछ साल पहले तत्कालिक प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट के इस्तीफे के बाद से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली है. यही कारण है कि अब तक संगठनात्मक रूप से भी राजस्थान में पार्टी का पूरी तरह विस्तार नहीं हो पाया है. हालांकि महिला विंग और युवा विंग तो बनाए गए. लेकिन संगठन के मुखिया की जिम्मेदारी स्थाई तौर पर किसी भी नेता को नहीं मिल पाई. यही कारण है कि समय-समय पर प्रभारी संजय सिंह और सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार राजस्थान आकर पार्टी की गतिविधियों को गति देने का काम करते हैं.