आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज दिनांक 12 सितंबर 2021 वार रविवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि षष्ठी नन्दा संज्ञक तिथि सायं 5 बजकर 21 मिनट तक तत्पश्चात सप्तमी तिथि रहेगी.
षष्ठी तिथि का महत्व : षष्ठी तिथि को यथा आवश्यक विवाह आदि मांगलिक कार्य, गृहारम्भ, संस्कार संबंधित कार्य शुभ माने जाते हैं. लेकिन पितृ कर्म वर्जित माना जाता है. षष्ठी तिथि में जन्मे जातक धनवान, बुद्धिवान, व्यापार कुशल, आज्ञाकारी और धर्मपरायण होते हैं.
शुभ नक्षत्र (Nakshatra) : शुभ नक्षत्र विशाखा नक्षत्र प्रातः 9 बज कर 50 मिनट तक तत्पश्चात अनुराधा नक्षत्र रहेगा. विशाखा नक्षत्र में शिल्प, चित्रकारी इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते हैं. विशाखा नक्षत्र में जन्मा जातक सुन्दर, साहसी, व्यापार निपुण, धनवान और बुद्धिमान होता है. .