जयपुर.राजधानी के मुहाना थाना इलाके में फागी रोड पर शुक्रवार देर शाम दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकराई और कई मीटर तक बाइक को घसीट कर ले गई. इसके बाद कार चालक ने कार रोकने की बजाए उसकी स्पीड और बढ़ा दी और सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों पर कार चढ़ाते हुए सामने से आ रही बस से जा भिड़ी.
इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तो वहीं सड़क किनारे खड़े करीब छह लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर मुहाना थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. हादसे में घायल हुए आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहीं, मृतक के शव को जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है.