राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में शुक्रवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, कई घायल - Jaipur road accident

जयपुर में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारते हुए सामने से आ रही बस से जा भिड़ी. इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, करीब छह लोग घायल हुए हैं.

जयपुर हादसा व्यक्ति मौत,  Jaipur news
जयपुर में सड़क हादसा, युवक की मौत

By

Published : Dec 21, 2019, 3:19 AM IST

जयपुर.राजधानी के मुहाना थाना इलाके में फागी रोड पर शुक्रवार देर शाम दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकराई और कई मीटर तक बाइक को घसीट कर ले गई. इसके बाद कार चालक ने कार रोकने की बजाए उसकी स्पीड और बढ़ा दी और सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों पर कार चढ़ाते हुए सामने से आ रही बस से जा भिड़ी.

जयपुर में सड़क हादसा, युवक की मौत

इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तो वहीं सड़क किनारे खड़े करीब छह लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर मुहाना थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. हादसे में घायल हुए आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहीं, मृतक के शव को जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है.

पढ़ें- ट्रैफिक नियम तोड़ने पर परिवहन विभाग सख्त, इस वितीय वर्ष में 7200 लाइसेंस निलंबित

हादसे के बाद कार चालक और कार में सवार अन्य लोग मौके से फरार बताए जा रहे हैं. फिलहाल मुहाना थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details