राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लॉकडाउन और धारा 144 के उल्लंघन पर 95 वाहन जप्त, 18 व्यक्ति गिरफ्तार - Action in lockdown

जयपुर में लॉकडाउन और धारा 144 का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रही है. सोमवार को जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 95 अनाधिकृत वाहनों को जप्त किया है. वहीं धारा 144 तोड़ने पर 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर में पुलिस की कार्रवाई, लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई, Action on lockdown violation
जयपुर में पुलिस सख्त

By

Published : May 4, 2020, 10:28 PM IST

Updated : May 24, 2020, 5:29 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परकोटा क्षेत्र में पूर्णतया कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. वहीं इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.

सख्ती के साथ नाके बंदी

राजधानी जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सोमवार को 95 अनाधिकृत वाहनों को जप्त किया है. अब तक 15,832 वाहनों को जप्त किया जा चुका है. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक 810 व्यक्ति गिरफ्तार किए जा चुके हैं. साथ ही कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही पूर्णतया प्रतिबंधित है.

ये पढ़ें:लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

इसके अलावा जयपुर शहर में 448 स्थानों पर दिन में नाकाबंदी की जा रही है और रात के समय 118 पॉइंट्स पर नाकाबंदी की जा रही है. गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों के आवागमन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. पुलिस की टीमें रोजाना कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है. वहीं ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से गली मोहल्लों में लॉकडाउन की पालना के लिए निगरानी की जा रही है.

ड्रोन के जरिए सामाजिक दूरी पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. खाद्य आपूर्ति वितरण केंद्रों, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों, डेयरी बूथों और दवाओं की दुकान पर सामाजिक दूरी की निगरानी ड्रोन कैमरों से हो रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ये पढ़ें:लॉकडाउन 3.0 में सड़कों पर निकले लोग, गाड़ियों की लगी लंबी कतारें, पुलिस ने किए वाहन सीज

सोशल मिडिया पर अफवा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की निगरानी है. जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना के संबंध में अफवाह फैलाने वालों पर जयपुर पुलिस के सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर निगरानी रख रही है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details