जयपुर. जयपुर में कोरोना लगातार अपने पैर फैलाता जा रहा है. पिछले कई दिनों से कोरोना की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार को जयपुर में 91 नए संक्रमित मिले हैं. दूसरी ओर जयपुर का डिस्ट्रिक्ट जेल हॉट स्पॉट बना हुआ है, आज भी डिस्टिक जेल में सबसे अधिक 13 मरीज मिले हैं.
पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा :जयपुर में मंगलवार को 75 कोरोना केस मिले थे और बुधवार को यह संख्या बढ़कर 88 हो गई है. तीसरी लहर के खतरे के बीच लोग लापरवाही बरत रहे हैं और यह लापरवाही कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा कर रही है. कोरोना को लेकर सरकार भी गंभीर दिखाई दे रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार कोविड प्रोटोकॉल की पालना की अपील कर रहे है.
यह भी पढ़ें - Corona Cases in Rajasthan : राजस्थान में मिले 97 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, जयपुर में 75 मामले...जोधपुर में BSF जवान संक्रमित
कहां कितने केस :जयपुर में सबसे अधिक 13 मरीज डिस्ट्रिक्ट जेल (Corona Cases In Jaipur District Jail) घाट गेट में मिले हैं. मंगलवार को भी डिस्टिक जेल में सबसे अधिक 8 मरीज मिले थे. आदर्श नगर में 3, अजमेर रोड पर 8, आमेर में 2, बनीपार्क में 3, चाकसू में 2, चांदपोल में 1, सी स्कीम में 2, गांधीनगर में 1, गंगापोल में 2 मरीज मिले हैं. वहीं गोपालपुरा में 2, जवाहर नगर में 2, लालकोठी में 8, मालवीय नगर में दो, मानसरोवर में 8, एमआई रोड़ पर एक, मुरलीपुरा में एक, प्रताप नगर में 3, सांगानेर में पांच, शास्त्री नगर में दो, सोडाला में 9 मरीज मिले हैं. सुभाष चौक में 2, तिलक नगर में 1, टोंक फाटक में 1 और वैशाली नगर में 7 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें - Unlock के बाद जयपुर में बढ़े कोरोना केस, राज्य में 529 नए पॉजिटिव
नई गाइडलाइन का इंतजार :आपको बता दें कि सरकार की ओर से कोविड-19 को लेकर कोई नई गाइडलाइन (Corona Guidelines Rajasthan Govt) फिलहाल जारी नहीं की गई है. प्रशासन भी नई गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है. आने वाले दिनों में न्यू ईयर (New Year Celebration In Jaipur 2022) को देखते हुए बड़ी संख्या में पर्यटक भी जयपुर पहुंचे हैं. पुरानी गाइडलाइन के अनुसार जश्न पर भी किसी तरह की कोई रोक नहीं है.