राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SMS Hospital: फिर हुई एसएमएस अस्पताल में 8 साल की मासूम से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार - Molestation In SMS Hospital

एसएमएस अस्पताल में 16 जून को 7 साल की मासूम के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी ने एक बार फिर 29 जून को इसी कृत्य को दोहराया (8 year old molested again in SMS hospital). आरोपी ने एक 8 साल की मासूम से अश्लील हरकत करते हुए अपहरण का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

8 year old molested again in SMS hospita
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 1, 2022, 11:56 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में 16 जून को 7 साल की मासूम के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी ने एक बार फिर 8 साल की मासूम के साथ अश्लील हरकत और अपहरण का प्रयास किया (8 year old molested again in SMS hospital ). 29 जून को एसएमएस अस्पताल में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भरतपुर निवासी गोपाल लाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ की गई तो उसकी की ओर से की गई वारदातों को सुनकर एक बार पुलिस भी चकित रह गई. डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह ने बताया कि आरोपी अब तक कई बालिकाओं के साथ अश्लील हरकत कर चुका है. साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर महिलाओं के साथ भी गलत हरकत करने का आदी है.

पढ़ें:Jaipur Molestation Case : 12 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ और अपहरण का प्रयास, मामला दर्ज

इस तरह से दबोचा गया आरोपीःआरोपी ने 29 जून को अपनी मां के साथ अस्पताल आई 8 साल की मासूम को मास्क लगाने का बहाना कर गलत नियत से बहला-फुसलाकर पकड़ा. आरोपी उसे खींचकर सुनसान जगह ले जाने का प्रयास किया. मासूम की मां डॉक्टर के चेंबर के अंदर गई थी और मासूम बाहर बेंच पर बैठी थी. उसी दौरान आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. जैसे-तैसे मासूम ने खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया, लेकिन आरोपी ने फिर से मासूम को पकड़ लिया और उसका मुंह बंद कर जबरन सुनसान जगह ले जाने लगा.

आरोपी मासूम को घसीट कर ले जाता हुआ नजर आया: इसी दौरान मासूम की मां डॉक्टर के चैंबर से बाहर आई और मासूम को बेंच पर नहीं देख जब आसपास ढूंढने लगी तो आरोपी मासूम को रैम्प पर घसीट कर ले जाता हुआ नजर आया. जिस पर मासूम की मां शोर करते हुए आरोपी का पीछा किया, जिस पर आरोपी मासूम को रैम्प पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया. इसके बाद मासूम की मां ने एसएमएस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तुरंत स्पेशल टीम का गठन किया.

पढ़ें:Rape in kota: बहू ने ससुर पर दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा, छोटी बहू से छेड़छाड़ के आरोप में जेल में है बंद

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की: पुलिस ने मासूम व उसकी मां की ओर से बताए गए आरोपी की हुलिए और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश करना शुरू किया. 30 जून को आरोपी एसएमएस अस्पताल के पास ही घूमता हुआ मिला. जिसे दस्तयाब कर जब पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने 29 जून के साथ ही 16 जून को एसएमएस अस्पताल में 7 साल की मासूम को वेटिंग हॉल के पास बने बाथरूम के बाहर अश्लील हरकत करने की वारदात भी कबूल की. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी गोपाल लाल शर्मा करतारपुरा स्थित एक पीजी हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. आरोपी महिलाओं व कम उम्र की बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने का आदी है.आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि उसने तकरीबन 1 महीने पहले बजाज नगर थाना इलाके में एक मैरिज गार्डन में घुसकर 6 साल की मासूम के साथ अश्लील हरकत की और उसके अपहरण का प्रयास किया.

पढ़ें:Molestation In SMS Hospital: एसएमएस अस्पताल में 7 साल की मासूम से छेड़छाड़, शोर मचाने पर फरार हुआ आरोपी

इससे पहले भी वह कई बार मैरिज गार्डन में जाकर कई मासूमों को बहला-फुसलाकर गलत नीयत से सुनसान जगह पर ले जाकर छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. साथ ही आरोपी ने भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाकर गलत नियत से महिलाओं को स्पर्श करने की वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details