जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय का 75वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सभागार में हुए दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के बाद कुलपति प्रो. राजीव जैन, कुलसचिव केएम दुड़िया और अन्य स्टाफ के साथ छात्र नेताओं ने केक काटा और कुलपति प्रो. जैन का साफा पहनाकर अभिनंदन किया.
राजस्थान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान दिए गए अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी. साथ ही कहा कि देश के टॉप 15 विश्वविद्यालयों में राजस्थान विश्वविद्यालय का नाम आना, हम सभी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने शिक्षकों से तकनीक का उपयोग कर ज्ञान को समृद्ध बनाने का भी सुझाव दिया. छात्र नेता लोकेंद्र सिंह रायथालिया और अन्य छात्रों के साथ कुलपति प्रो. राजीव जैन, कुलसचिव केएम दुड़िया सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने केक काटा और एक-दूसरे को विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस की बधाई दी.