जयपुर. रविवार सुबह प्रदेश से 697 कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 69,961 पहुंच गई है. वहीं, बीते 12 घंटों में 6 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है, अब तक इस बीमारी से 950 मरीजों की मौत प्रदेश में हो चुकी है.
रविवार सुबह सबसे अधिक पॉजिटिव केस जयपुर, जोधपुर, अलवर, कोटा और बीकानेर जिले से देखने को मिले हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अलवर से 115, भीलवाड़ा से 76, बीकानेर से 98, जयपुर से 110, जैसलमेर से 3, जालौर से 5, जोधपुर से 109, कोटा से 110 और सीकर से 71 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 2093850 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 2021945 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 1944 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 54252 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 53565 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पढ़ेंः जयपुर: कालवाड़ अंडरपास से गोविंदपुरा तक सेंट्रल मीडियन कार्य का शिलान्यास, इंदिरा रसोई का भी हुआ शुभारंभ
वहीं, अब तक प्रदेश में 950 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 14759 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है. जिसमें 9138 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.