राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

65वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन, उत्कृष्ट कार्य के लिए रेल कर्मचारियों को किया गया सम्मानित - Jaipur News

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल की ओर से 65वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. गणपति नगर रेलवे कॉलोनी स्थित अरावली ऑडिटोरियम में रेल सप्ताह समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक मंजूषा जैन रहीं. डीआर मंजूषा जैन ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली 109 रेलवे कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, तो वहीं 10 सामूहिक पुरस्कार भी वितरित किए गए.

65th Railway Week Celebration, Jaipur Division
65वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन

By

Published : Jan 30, 2021, 8:36 AM IST

जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल की ओर से 65वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. गणपति नगर रेलवे कॉलोनी स्थित अरावली ऑडिटोरियम में रेल सप्ताह समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक मंजूषा जैन रहीं. डीआर मंजूषा जैन ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली 109 रेलवे कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, तो वहीं 10 सामूहिक पुरस्कार भी वितरित किए गए.

65वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन

एडीआरएम इंफ्रा मनोज कुमार गर्ग और एडीआरएम ऑपरेशन आदित्य मंगल कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. रेल मंडल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी इस समारोह में शामिल हुए. रेलवे के विभिन्न विभागों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले इकाइयों और स्टेशनों को भी पुरस्कृत किया गया. समारोह में रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डीआरएम मंजूषा जैन ने जयपुर मंडल की प्रगति के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी.

यह भी पढे़ंःसांसद शशि थरूर और पत्रकारों के खिलाफ FIR, CM गहलोत ने जताया कड़ा विरोध

इस अवसर पर महाप्रबंधक स्तर पर जयपुर मंडल को प्रदत लेखा संपूर्ण कार्य कुशलता शील्ड, बिजली सर्वश्रेष्ठ कार्य कुशलता शील्ड, यांत्रिक शील्ड, यांत्रिक पर्यावरण प्रबंधन शील्ड, राजभाषा शील्ड, सुरक्षा यात्री विषयक अपराध नियंत्रण शील्ड, भंडार संपूर्ण कार्य कुशलता शील्ड को मंच पर प्रदर्शित किया गया. समारोह के अंत में जयपुर मंडल के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं.

डीआरएम मंजूषा जैन ने बताया कि कोरोना के संकट काल में रेलवे कर्मचारियों ने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देकर सराहनीय कार्य किया है. रेलवे कर्मचारियों ने मुश्किल के दौर में भी देश के कोने कोने में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की है. रेलवे कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं करते हुए एक बड़े चैलेंज के रूप में काम किया है जयपुर रेलवे स्टेशन को वर्ष 2019-20 में देश का सबसे साफ स्वच्छ स्टेशन का अवार्ड मिला है. इसके साथ ही एनवायरमेंट और एनर्जी कंजर्वेशन में भी जयपुर मंडल रेलवे ने बहुत अच्छा काम किया है. भारतीय रेलवे में जयपुर मंडल एकमात्र है जिसे तीन प्लैटिनम अवार्ड मिले हैं. हर साल रेलवे कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहे हैं.

यह भी पढे़ंःबदमाश पपला गुर्जर को पल-पल की सूचना देने वाला क्यूआरटी टीम का चालक सुधीर कुमार निलंबित

रेल सप्ताह समारोह के दौरान मंडल कार्यालय में पेंशनर्स और आगंतुक कक्ष का उद्घाटन किया गया. डीआरएम मंजूषा जैन की उपस्थिति में वरिष्ठ सेवानिर्वत रेल कर्मचारी जीके दास ने कक्ष का उद्घाटन किया. इस कक्ष से आगंतुक वीडियो कॉल के माध्यम से संबंधित अधिकारी से सीधे अपनी आवश्यकता पर चर्चा कर सकता है. पेंशनर अपनी समस्या का तुरंत निराकरण पा सकते हैं. इस अवसर पर रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों के अलावा कई सेवानिवृत्त कर्मचारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details