राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव : प्रदेश के नवगठित 6 नगर निगमों को मिलेगा पहला मेयर, वोटिंग आज

प्रदेश के नवगठित 6 नगर निगमों को आज मेयर मिल जाएगा. कांग्रेस और बीजेपी ने जयपुर, जोधपुर और कोटा के दोनों निगमों में मेयर पद के लिए अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. हालांकि मेयर बनाने के लिए इन दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों को 2-2 नगर निगमों में ही स्पष्ट बहुमत मिला है.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
6 नगर निगमों को आज मिलेगा पहला मेयर

By

Published : Nov 10, 2020, 2:47 AM IST

Updated : Nov 10, 2020, 9:23 AM IST

जयपुर. प्रदेश के नवगठित 6 नगर निगमों को आज मेयर मिल जाएगा. कांग्रेस और बीजेपी ने जयपुर, जोधपुर और कोटा के दोनों निगमों में मेयर पद के लिए अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. हालांकि मेयर बनाने के लिए इन दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों को 2-2 नगर निगमों में ही स्पष्ट बहुमत मिला है. जबकि दो नगर निगम में किसका बोर्ड होगा, इसका फैसला आज निर्दलीय पार्षद करेंगे. हालांकि मेयर चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग की आशंका बनी हुई है.

पढ़ेंः हॉर्स ट्रेडिंग और एलीफैंट ट्रेडिंग के आविष्कारक गहलोत के शासन में पार्षदों को डराया धमकाया जा रहा है: पूनिया

3 नवंबर को आए 6 नगर निगमों के चुनाव परिणामों ने बीजेपी कांग्रेस दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के दावों पर पानी फेर दिया. इसके बाद से बाड़ाबंदी और खरीद फरोख्त के आरोपों के बीच आज इन 6 नगर निगमों को अपना पहला मेयर मिलेगा. सत्तारूढ़ कांग्रेस ने जयपुर, जोधपुर, कोटा के 6 नगर निगमों के चुनाव में दो में स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. और दावा किया है कि वो समान विचारधारा वाले निर्दलीय पार्षदों की मदद से 4 निगमों में अपना बोर्ड बनाएगी. वहीं बीजेपी दो नगर निगम में बहुमत के साथ अपना बोर्ड बनाने में सफल रही है. हालांकि मेयर चुनाव से पहले इन नगर निगम में दोनों ही राजनीतिक दलों को क्रॉस वोटिंग का भी डर सता रहा है.

जयपुर ग्रेटर

  • कुल वार्ड 150
  • कांग्रेस 49
  • बीजेपी 88
  • निर्दलीय 13

बीजेपी - सौम्या गुर्जर vs कांग्रेस - दिव्या सिंह

जयपुर हेरिटेज

  • कुल वार्ड 100
  • कांग्रेस 47
  • बीजेपी 42
  • निर्दलीय 11

बीजेपी - कुसुम यादव vs कांग्रेस - मुनेश गुर्जर

पढ़ेंःकांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में काम नहीं करें सरकारी अधिकारी-कर्मचारी : राठौड़


जोधपुर उत्तर

  • कुल वार्ड 80
  • कांग्रेस 53
  • बीजेपी 19
  • निर्दलीय 8

बीजेपी - संगीता सोलंकी vs कांग्रेस - कुंती परिहार

जोधपुर दक्षिण

  • कुल सीट 80
  • कांग्रेस 29
  • बीजेपी 43
  • निर्दलीय 8

बीजेपी - वनिता सेठ vs कांग्रेस - पूजा पारीक

कोटा उत्तर

  • कांग्रेस 47
  • बीजेपी 14
  • निर्दलीय 9

बीजेपी - संतोष बैरवा vs कांग्रेस - मंजू मेहरा

कोटा दक्षिण

  • कांग्रेस 36
  • बीजेपी 36
  • निर्दलीय 8

बहरहाल, कांग्रेस को जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगम में स्पष्ट बहुमत मिला है. तो वहीं बीजेपी को जयपुर ग्रेटर और जोधपुर दक्षिण में बहुमत मिला है. वहीं कोटा दक्षिण और जयपुर हेरिटेज में महापौर किसका बनेगा, ये फैसला निर्दलीय पार्षदों के रुख पर निर्भर करेगा.

Last Updated : Nov 10, 2020, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details