जयपुर. राजस्थान में 6 नगर निगम में किसके सर पर जीत का सेहरा बंधता है और सर पर हार का ठीकरा फूटता है, यह दोपहर 2 से 3 तक सामने आ जाएगा. बात कांग्रेस की हो तो नगर निगम जोधपुर जयपुर और कोटा के सभी 6 नगर निगम के नतीजे आने जा रहे हैं. इन 6 नगर निगम में सीधे तौर पर जोधपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कोटा से मंत्री शांति धारीवाल तो जयपुर से मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास मंत्री, लालचंद कटारिया मुख्य सचेतक महेश जोशी की साख दांव पर होगी.
चौकी लोकसभा चुनाव में इन सभी मंत्रियों के खिलाफ जनता ने मतदान किया था. ऐसे में इन चुनावों में यह साफ हो जाएगा कि जनता भले ही राष्ट्रीय चुनाव में इन नेताओं के खिलाफ गई थी, लेकिन राजस्थान के चुनाव में अभी वह इनके साथ है. इसके साथ ही आज आने वाले मतदान के नतीजे एक मायने में और रोचक होने वाले हैं. कांग्रेस के पार्षद आज इन चुनाव में जीतेंगे, वह जीतने के बाद बाड़ेबंदी में जाएंगे. वहीं हारने वाले अपने घर, क्योंकि भाजपा ने पहले ही अपने पार्षदों को बाड़ेबंदी में भेज दिया है.