जयपुर. शहर की चारदीवारी में चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर जी मंदिर के पास एक मकान में सोमवार को गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से 2 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. ऐसे में हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 6-6 लाख और घायल को 2 लाख का मुआवजा गैस कंपनी की ओर से दिया जाएगा. जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने इसके लिए आदेश जारी किया है.
ताड़केश्वरजी मंदिर के पास दुकान नंबर 235 के ऊपर प्रथम मंजिल में गैस सिलेंडर के विस्फोट होने से एक दर्दनाक हादसा हुआ. दुकान के प्रथम मंजिल में ताड़केश्वरजी मंदिर के पुजारी गोविंद पराशर अपनी पत्नी मंजू पराशर के साथ रहते थे.
वहीं दूसरी मंजिल पर दो मजदूर रहते थे. सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर मंजू पराशर चाय बनाने के लिए रसोई में गई. जैसे ही लाइटर जलाया तो भयंकर विस्फोट हो गया. हादसे में गोविंद पाराशर की पत्नी मंजू पाराशर और दूसरी मंजिल पर रहने वाले 2 मजदूर मलबे में दब गए. इनमें से मंजू पाराशर और मजदूर अभिषेक की मौत हो गई.