राजस्थान

rajasthan

By

Published : Oct 16, 2020, 10:52 PM IST

ETV Bharat / city

जयपुर निगम चुनाव: तीसरे दिन 6 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

जयपुर नगर निगम के होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का दौर जारी है. शुक्रवार को जयपुर के नगर निगम हेरिटेज और नगर निगम ग्रेटर के लिए 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. यह सभी निर्दलीय प्रत्याशी है.

jaipur news, jaipur hindi news
6 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

जयपुर. नगर निगम हेरिटेज के वार्ड संख्या 65 और वार्ड संख्या 48 में एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है. इसी तरह से जयपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 11, 16, 41 और 102 में एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि 14 अक्टूबर को निर्वाचन की लोक सूचना जारी होने के बाद अब तक दोनों नगर निगम के लिए 14 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

6 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

शनिवार को भी दोनों नगर निगम के लिए सभी 25 निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों में नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. रविवार को अवकाश रहेगा और सोमवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि रहेगी. नामांकन शुरू होने के बाद 14 अक्टूबर को 2, 15 अक्टूबर को 6 और 16 अक्टूबर को भी छह प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. शनिवार को नवरात्र शुरू होंगे और किसी भी काम को करने के लिए यह दिन शुभ माना जाता है इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार को अधिक संख्या में प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे.

नामांकन की अंतिम तिथि होने के कारण नामांकन के लिए भीड़ उमड़ने की संभावना है.

कोविड 19 को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार 25 अलग-अलग जगह पर रिटर्निंग अधिकारी के दफ्तर खोले हैं. जहां प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सभी दफ्तरों में कोविड गाइडलाइन की पूरी पालना कि जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details