राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CORONA UPDATE: प्रदेश में कोरोना के 686 नए केस, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 59,378...अबतक 859 की मौत

राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 686 नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश का कुल संक्रमितों का आंकड़ा 59,378 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 859 लोगों की मौत हो चुकी है.

rajasthan corona report, राजस्थान कोरोना रिपोर्ट
राजस्थान कोरोना रिपोर्ट

By

Published : Aug 15, 2020, 11:20 AM IST

Updated : Aug 15, 2020, 12:22 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के केस लगातार रिकॉर्ड स्तर पर है. शनिवार सुबह प्रदेश से 686 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 59,378 हो गया है. वहीं, बीते 12 घंटों में 13 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक 859 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. शनिवार सुबह सबसे अधिक पॉजिटिव केस अलवर, बीकानेर और कोटा जिले में देखने को मिले हैं.

प्रदेश में कोरोना के 686 नए केस

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अजमेर से 39, अलवर से 80, भरतपुर से 36, भीलवाड़ा से 36, बीकानेर से 70, चूरू से 10, धौलपुर से 50, जैसलमेर से 14, जालौर से 17, झालावाड़ से 51, जोधपुर से 56, कोटा से 61, नागौर से 20, राजसमंद से 60, सीकर से 30, सिरोही से 20, टोंक से 16 और उदयपुर से 20 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

प्रदेश में कोरोना के 686 नए केस

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 1868534 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 1807490 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 1666 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 44057 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 42055 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना के 1278 नए केस दर्ज, 13 की मौत...कुल आंकड़ा 58,692

वहीं, अब तक प्रदेश में 859 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है और अभी तक प्रदेश में 14462 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है. जिसमें 8888 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं

Last Updated : Aug 15, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details