जयपुर. प्रदेश में कोरोना के केस लगातार रिकॉर्ड स्तर पर है. शनिवार सुबह प्रदेश से 686 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 59,378 हो गया है. वहीं, बीते 12 घंटों में 13 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक 859 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. शनिवार सुबह सबसे अधिक पॉजिटिव केस अलवर, बीकानेर और कोटा जिले में देखने को मिले हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अजमेर से 39, अलवर से 80, भरतपुर से 36, भीलवाड़ा से 36, बीकानेर से 70, चूरू से 10, धौलपुर से 50, जैसलमेर से 14, जालौर से 17, झालावाड़ से 51, जोधपुर से 56, कोटा से 61, नागौर से 20, राजसमंद से 60, सीकर से 30, सिरोही से 20, टोंक से 16 और उदयपुर से 20 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.