राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: नाबालिग से गैंगरेप के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, अभी भी एक फरार - आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हालांकि अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

Jaipur News, आरोपी गिरफ्तार
Jaipur News, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 9, 2021, 7:13 AM IST

Updated : Jan 9, 2021, 7:30 AM IST

जयपुर.राजधानी की मानसरोवर थाना पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हालांकि अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. 1 जनवरी को आरोपियों ने नाबालिग को अगवा कर एक मकान में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.

पढ़ें:जयपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर साइबर ठग, 500 से ज्यादा लोगों से कर चुका है ठगी

पुलिस के मुताबिक 3 जनवरी को मानसरोवर थाने में पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ पांच आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. पीड़िता के पिता ने 5 युवकों के खिलाफ नामजद गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हो गए.

पुलिस ने आरोपियों के गांव में दबिश देकर मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंगरेप के मामले में आरोपी मनोज, विकास, संजय और विष्णु को गिरफ्तार किया है. वहीं, वारदात में सहयोगी आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है. अभी एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें:वाहन चोर और अवैध मादक पदार्थ पर जयपुर पुलिस की कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार

डकैती के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की कानोता थाना पुलिस ने डकैती के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में मनीष शर्मा, रमेश उर्फ गुड्डू शर्मा और बुद्धि प्रकाश उर्फ बंटी मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, 315 बोर का एक कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक लोहे की रॉड, एक डी फ्रिज और एक लकड़ी का डंडा बरामद किया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक पीड़ित कमलेश कुमार गुर्जर ने 27 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपने ग्राहकों को सामान दे रहा था. उसी दौरान 3 गाड़ियों में बदमाश दुकान पर आए.

बदमाशों ने बंदूक और लाठी सहयोग का डर दिखाकर दुकान में रखे सामान में तोड़फोड़ कर गले से 4500 रुपये नगद, फ्रिज और अन्य सामान लूट कर ले गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. एसीपी बस्सी सुरेश सांखला और कानोता थाना अधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए तकनीकी साधनों का प्रयोग कर डकैती के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Jan 9, 2021, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details