राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर डेयरी में पकड़े गए 3800 लीटर मिलावटी दूध मामले में अभी भी कार्रवाई का इंतजार - मिलावटी दूध मामला

जयपुर डेयरी में पकड़े गए मिलावटी दूध के मामले में 8 दिन बाद भी कोई खास सफलता नहीं मिली है. वहीं डेयरी और सीएमएचओ से मिली दूध के सैंपल की जांच को लेकर भी अब लगातार सवाल भी खड़े हो रहे हैं. बीते गुरुवार को 3800 लीटर दूध से भरे टैंकर में मिलावट होने की आशंका पर कार्रवाई की गई थी.

jaipur news, adulterated milk case, jaipur dairy
जयपुर डेयरी में पकड़े गए 3800 लीटर मिलावटी दूध मामले में अभी भी कार्रवाई का इंतजार

By

Published : Jul 11, 2020, 1:46 PM IST

जयपुर. जयपुर डेयरी में पकड़े गए मिलावटी दूध से भरे टैंकरों के मामले में 8 दिन बाद भी कोई खास सफलता नहीं मिली है. वहीं डेयरी और सीएमएचओ से मिली दूध के सैंपल की जांच को लेकर भी अब लगातार सवाल भी खड़े हो रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि एसओजी ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलावट को लेकर विरोधाभासी स्थिति को स्पष्ट करने को भी कहा था. जिसके बाद जयपुर डेयरी ही प्रशासन के उच्च स्तर के अधिकारी इस मामले को स्पष्ट करने की कोशिश भी नहीं कर रही है.

बता दें कि बीते गुरुवार को 3800 लीटर दूध से भरे टैंकर को मिलावट होने की आशंका हुई थी. डेयरी प्रशासन ने सैंपल लेकर उसकी जांच भी की थी, जिसमें दूध में वनस्पति तेल के मिलावट होने की पुष्टि हुई है. इस मामले की शिकायत के बाद जयपुर डेयरी में एसओजी की टीम भी पहुंच गई थी और मामले में गंभीरता जताते हुए उन्होंने सीएमएचओ की टीम बुलाकर सैंपलिंग भी करवाई थी. इसके बाद सीएमएचओ ने एसओजी को भेजी रिपोर्ट में दूध में मिलावट होने से इनकार कर दिया. इधर डेयरी प्रशासन अपनी जांच रिपोर्ट को लेकर भी अड़ा हुआ है. उन्होंने डेयरी की रिपोर्ट को सही बताया है.

अब एसओजी दोनों की विरोधाभासी स्थिति से निपटने के लिए दोबारा से जांच करवाने या विरोधाभास दूर करने का प्रयास भी कर रही है . अब सबसे बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि डेयरी में रोजाना दूध से भरे सैकड़ों टैंकरों की जांच होना शुरू हो गई है. अगर रिपोर्ट में गड़बड़ होती है, तो आगे मिलावट रोकने के लिए एक बड़ी चुनौती भी साबित हो सकता है.

वहीं डेरी प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की मांग भी की है. जयपुर डेयरी के एमडी एके गुप्ता का कहना है कि डेयरी ने टैंकरों में मिलावटी दूध की पुष्टि अपनी रिपोर्ट के आधार पर की है. टैंकरों के परिवहन पर रोक लगा दी है और कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र भी लिख दिया है. एके गुप्ता ने कहा हमें सीएमएचओ से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. अब एसओजी का इंतजार है कि एसओजी इस पर क्या कार्रवाई करती है.

यह भी पढ़ें-कर्नल राठौड़ की मुख्यमंत्रियों से अपील, कहा- 'टीम इंडिया' में शामिल होकर भारत को 'आत्मनिर्भर बनाएं'

वहीं डेयरी के प्रबंध संचालक एके गुप्ता ने बताया कि 26 जून से 29 जून के बीच कुल 79 समितियों के दूध की जांच की गई थी. इस जांच में 14 समितियों के दूध में नमक और चीन के मिलावट पाई गई है. उपरोक्त सभी समितियों को चेतावनी पत्र जारी कर निर्देश भी दिए गए हैं. अगर दोबारा मिलावट पाई जाती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही दौसा फील्ड स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details