राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना की जद में राजस्थान, बुधवार को 355 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 11,600

राजस्थान में पिछले 8 दिनों में कोरोना के केस अचानक बढ़ गए हैं. वहीं बुधवार को कोरोना ने तिहरा शतक जड़ते हुए अपना आंकड़ा 335 नए पॉजिटिव केस तक पहुंचा दिया. जिसमें भरतपुर में कोरोना का विस्फोट सबसे ज्यादा हुआ है. राजस्थान में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 11,600 पहुंच चुका है. अब प्रदेश में 2,772 कोरोना केस एक्टिव है. वहीं बुधवार तक 8,569 मरीज रिकवर्ड हुए है. इसके अलावा मौतों की संख्या 259 पहुंच चुकी है.

corona virus  rajasthan news  corona update  Corona virus in Rajasthan
राजस्थान में बुधवार को 355 नए पॉजिटिव केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 11600 पहुंची

By

Published : Jun 10, 2020, 10:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान में पिछले 8 दिनों में कोरोना के केस अचानक बढ़ गए हैं. बुधवार को कोरोना ने तिहरा शतक जड़ते हुए अपना आंकड़ा 335 नए पॉजिटिव केस तक पहुंचा दिया. जिसमें भरतपुर में कोरोना का विस्फोट सबसे ज्यादा हुआ है. जहां बुधवार को 110 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए.

राजस्थान में बुधवार को 355 नए पॉजिटिव केस आए सामने

पढ़ें:जयपुर कलेक्ट्रेट में कार्यरत एक और कर्मचारी का रिश्तेदार आया कोरोना पॉजिटिव

अनलॉक-1 के बाद रोजाना नए शहरों में कोरोना के आंकड़े परेशानी बढ़ा रहे हैं. प्रदेश में बुधवार की सुबह की 123 नए पॉजिटिव केस शुरू हुई, लेकिन ये आंकड़ा रात 9.30 बजे तक 355 नए पॉजिटिव केस तक पहुंच गया. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रात 9.30 बजे की रिपोर्ट में भरतपुर में 110, जयपुर में 51, पाली में 44, जोधपुर में 41, उदयपुर में 3, राजसमंद में 3, करौली में 1, कोटा में 4, नागौर में 8, गंगानगर में 1, बूंदी में 1, चितौड़गढ़ में 1, अजमेर में 3, अलवर में 2, बाड़मेर में 1, बीकानेर में 2, धौलपुर में 2, दौसा में 1, चुरू में 14, झालावाड़ में 4, सिरोही में 8, भीलवाड़ा में 3, जैसलमेर में 1, जालौर में 13, झुंझुनूं में 9, सीकर में 19 व अन्य राज्य के 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए.

कुल संक्रमितों की संख्या 11600 पहुंची

ऐसे में अब राजस्थान में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 11,600 पहुंच चुका है. अब प्रदेश में 2,772 कोरोना केस एक्टिव है. वही बुधवार तक 8,569 मरीज रिकवर्ड हुए है. इसके अलावा मौतों की संख्या 259 पहुंच चुकी है.

विद्याधर नगर में ढाई साल का बच्चा निकला कोरोना पॉजिटिव

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र का झोटवाड़ा थाना इलाका भी कोरोना की चपेट मे आ गया है. झोटवाड़ा थाना के 200 फिट रोड डायमंड इलाके के सामने एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दूसरा संजय नगर तिराहा के पास एक ढाई साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दोनों का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details