जयपुर.जन आधार कार्ड का वितरण नहीं करने पर जयपुर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जन आधार कार्ड में लापरवाही बरतने पर 34 ई-मित्र कियोस्को को 7 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए. यदि यह कियोस्क जन आधार कार्ड वितरण में लापरवाही जारी रखते हैं तो इनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे.
बता दे कि लंबे समय से जन आधार कार्डों के वितरण में ई-मित्रों की ओर से लापरवाही बरती जा रही थी. लोगों को समय पर जन आधार कार्ड नहीं मिल रहे थे. इसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जन आधार कार्ड समय पर नहीं पहुंचने के कारण सैकड़ों लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम भी नहीं जुड़वा पाए थे. इसकी शिकायत जिला प्रशासन के पास पहुंची.
जिसके बाद जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि निगम क्षेत्र में 89 राजकीय कार्यालयों में ई-मित्र केंद्रों को जन आधार कार्ड के वितरण की जिम्मेदारी दी गई थी. एक माह से अधिक समय में कई बार निर्देश भी दिए गए थे कि जन आधार कार्डों का वितरण समय पर किया जाए और लापरवाही नहीं बरती जाए. इन 89 में से 34 ई-मित्र केंद्र संचालकों ने वितरण के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय जयपुर प्रथम से जन आधार कार्ड प्राप्त नहीं किए.