जयपुर.अवैध मादक पदार्थों और प्रतिबंधित दवाओं के खिलाफ जयपुर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप लगातार जारी है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा राजधानी के तीन अलग-अलग थाना इलाकों में दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़ी तादाद में प्रतिबंधित दवाएं और गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला तस्कर सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाई, इंजेक्शन और अन्य कैप्सूल कहां से लाए गए और किन स्थानों पर सप्लाई किए जाने थे, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया, ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा राजधानी के बजाज नगर, शिप्रापथ और खो नागोरियां थाना इलाके में दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रतिबंधित दवाएं, इंजेक्शन, कैप्सूल, स्मैक और गांजा बरामद किया. पुलिस द्वारा बजाज नगर थाना इलाके में कार्रवाई को अंजाम देते हुए अमन कुमार को गिरफ्तार कर उसे कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की 750 शीशी कोडीन फास्फेट सिरप, 950 इंजेक्शन ट्रामाडोल और 1000 कैप्सूल बरामद किए गए.