जयपुर.अलवर के एक अस्पताल में झुलसी 21 दिन की नवजात बच्ची की बुधवार को राजधानी में इलाज के दौरान मौत हो गई. मंगलवार को अलवर के गीतानंद शिशु हॉस्पिटल में बच्ची बेबी वार्मर में झुलस गई थी. इसके बाद उसे जयपुर के जेके लोन अस्पताल में रेफर किया गया था.
अलवर के गीतानंद शिशु अस्पताल में मंगलवार को एफबीएनसी यूनिट के वार्मर में आग लगने से 15 बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ गई थी. लेकिन अस्पताल ने जैसे-तैसे 14 बच्चों को सही सलामत दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया था. वहीं, 21 दिन की एक नवजात बालिका 70 फीसदी झुलस गई, जिसके बाद बच्ची को अलवर से जयपुर के जेके लोन अस्पताल में रेफर किया गया था. इस दौरान बच्चों को बचाने में 3 महिला कर्मचारी भी झुलस गई थी. मामले को लेकर 3 सदस्यीय कमिटी गठित की गई, जिसमें सामने आया कि स्टाफ की कमी के कारण यह घटना हुई.