जयपुर. मंगलवार को राजस्थान में कोरोना के 209 नए मामले सामने आए. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 315603 पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में 2 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. अब तक 2752 मरीज कोरोना से मर चुके हैं.
Corona Update: कोरोना के 209 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 315603 - कोरोना वायरस
राजस्थान में मंगलवार को 209 कोरोना के नए मामले सामने आए. बीते 24 घंटों में 2 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 315603 पहुंच गया है.
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 16, अलवर से 5, बांसवाड़ा से 10, बारां से 4, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 1, भीलवाड़ा से 10, चित्तौड़गढ़ से 1, दौसा से 1, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 7, गंगानगर से 6, जयपुर से 48, जैसलमेर से 5, जालोर से 1, झालावाड़ से 2, जोधपुर से 23, करौली से 1, कोटा से 33, नागौर से 18, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 1, राजसमंद से 6 और उदयपुर से 6 नए संक्रमित मामले सामने आए.
राजस्थान में अब तक 308547 मरीज रिकवर हो चुके हैं. एक्टिव केसों की संख्या 4304 रह गई है.