राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: कोरोना के 209 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 315603 - कोरोना वायरस

राजस्थान में मंगलवार को 209 कोरोना के नए मामले सामने आए. बीते 24 घंटों में 2 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 315603 पहुंच गया है.

corona positive,  rajasthan news
राजस्थान कोरोना अपडेट

By

Published : Jan 19, 2021, 10:21 PM IST

जयपुर. मंगलवार को राजस्थान में कोरोना के 209 नए मामले सामने आए. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 315603 पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में 2 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. अब तक 2752 मरीज कोरोना से मर चुके हैं.

Corona Update

पढ़ें:शेखावत का राहुल पर पलटवार...बोले, 'जिसे गेहूं-चावल के पौधे का फर्क नहीं पता वो खेती की बात करे तो शोभा नहीं देता'

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 16, अलवर से 5, बांसवाड़ा से 10, बारां से 4, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 1, भीलवाड़ा से 10, चित्तौड़गढ़ से 1, दौसा से 1, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 7, गंगानगर से 6, जयपुर से 48, जैसलमेर से 5, जालोर से 1, झालावाड़ से 2, जोधपुर से 23, करौली से 1, कोटा से 33, नागौर से 18, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 1, राजसमंद से 6 और उदयपुर से 6 नए संक्रमित मामले सामने आए.

Corona Update

राजस्थान में अब तक 308547 मरीज रिकवर हो चुके हैं. एक्टिव केसों की संख्या 4304 रह गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details