जयपुर.लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 33 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया है. वहीं अब तक कुल 17,705 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले मे अब तक 519 प्रकरण दर्ज कर 1214 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
राजधानी जयपुर के 49 थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्र में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों का आवागमन प्रतिबंधित रखा गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 16,473 कार्रवाई की गई है और 27.38 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.
ये पढ़ें:जयपुर: भुगतान के अभाव में कंपनी ने अधूरा छोड़ा सड़क निर्माण का काम
लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थान और कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 6208 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और 12.41 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. वहीं दुकानदारों की ओर से ऐसे व्यक्ति को विक्रय किया गया जिसने फेस मास्क नहीं लगा रखा था, ऐसे मामलों के खिलाफ अब तक 1107 कार्रवाई की गई है. मामले में 5.53 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर लोगों के थूकने पर अब तक 59 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 11,800 का जुर्माना वसूल किया गया है.
ये पढ़ें:नागौर की सभी 14 पंचायत समितियों पर बुधवार को डॉक्टर करेंगे आमजन को कोरोना से जागरूक
सार्वजनिक स्थान पर लोगों के शराब का सेवन करने पर अबतक 18 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 9000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर न्यूनतम 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने पर अब तक 9064 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 9,06,400 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 17,705 वाहनों को जब्त कर एक करोड़ 16 लाख रुपये से भी ज्यादा का जुर्माना वसूल किया गया है.