राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं के जिम्मेदार नितिन गडकरी हैंः परिवहन मंत्री - जयपुर की खबर

जयपुर दिल्ली नेशनल हाईवे पर बीते 5 सालों में हुए हजारों से अधिक मौतों का ठीकरा प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर फोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी दूसरी बार मंत्री हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अभी तक जयपुर दिल्ली नेशनल हाईवे का काम पूरा नहीं कराया है. काम अधूरा होने की वजह से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. जिससे हजारों लोगों की मौत हुई है.

रोड सेफ्टी काउंसिल, Road Safety Council
जयपुर में रोड सेफ्टी काउंसिल बैठक आयोजित

By

Published : Jan 17, 2020, 9:49 PM IST

जयपुर. शहर में शुक्रवार को रोड सेफ्टी काउंसिल की 16वीं बैठक आयोजित हुई. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि दिल्ली नेशनल हाईवे पर जो सड़क दुर्घटना हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए सिर्फ एनएचआई जिम्मेदार है. उन्होंने आरोप लगाया कि एनएचआई की वजह से इस हाईवे का काम पूरा नहीं हो सका है. जगह-जगह खड्डे पड़े हुए है.

जयपुर में रोड सेफ्टी काउंसिल बैठक आयोजित

खाचरियावास ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दूसरी बार मंत्री है, लेकिन वो दिल्ली जयपुर हाईवे को नही सुधार पाए है. उन्होंने कहा कि नितिन गढ़करी ने खूब दावे किए थे कि वो इस हाईवे को काम पूरा करेंगे, लेकिन वो आज भी अधूरा है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सड़क हादसे रोकने के लिए सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2019 में बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले 7 लाख 48 हजार लोगों के चालान काटे गए.

साथ ही 2 लाख 87 हजार बिना हेलमेट पहनने वालों के चालान काटे गए. इसके अलावा 86 हजार चालान शराब पीकर वाहन चलाने वाले, 65 हजार से अधिक वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए गए. 1 लाख 36 हजार ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

पढ़ेंः राज्य निर्वाचन आयोग की सरकार को दो टूक, अभी पंचायत चुनाव कराना संभव नहीं

उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की तरफ से 49 करोड़ रुपये का जुर्माना वर्ष 2019 में वसूला गया, जबकि परिवहन विभाग की ओर से पौने दो सौ करोड़ रुपए का जुर्माना ओवरलोडिंग वाहनों से वसूला गया. हालांकि प्रताप सिंह का इतिहास से प्रदेश में हेलमेट को सख्ती से लागू करने के सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह काम सरकार का है, सरकार को ही करने दीजिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details