जयपुर.रविवार सुबह प्रदेश में कोरोना के 153 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23901 हो चुकी है. वहीं, बीते 12 घंटों में 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद अब कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 507 हो गया है.
प्रदेश में 153 नए कोरोना केस चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अजमेर से 25, अलवर से 42, बांसवाड़ा से दो, बाड़मेर से 7, बूंदी से चार, जयपुर से 31, झुंझुनू से चार, करौली से 8, कोटा से 14, सिरोही से 13 और अन्य जगहों से 3 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 1032198 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें से 1003903 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4394 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 17902 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 17541 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
संक्रमितों की कुल संख्या हुई 23901 यह भी पढे़ं :बड़ी खबर: भाजपा के मानेसर और भोपाल में होटल बुक, एक बार फिर बाड़ेबंदी के संकेत
वहीं, अब तक प्रदेश में 507 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है और अभी तक प्रदेश में 5492 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं, जिसमें 5992 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 161अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.