राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

118 सब-इंस्पेक्टर पदोन्नत होकर बने Inspector, PHQ से आदेश जारी - rajasthan director general of police

राजस्थान पुलिस में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस के जवानों का प्रमोशन हुआ है. 118 सब-इंस्पेक्टरों को पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर तैनाती दी गई है.

jaipur news  rajasthan news  rajasthan police news  commendable of rajasthan police  sub inspector becomes promoted inspector  order issued from PHQ  rajasthan director general of police  etv bharat news
सब-इंस्पेक्टर पदोन्नत होकर बने Inspector

By

Published : Jul 1, 2020, 1:25 AM IST

जयपुर.ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले राजस्थान पुलिस के जांबाजों का प्रमोशन हुआ है, जिसके चलते 118 सब-इंस्पेक्टरों को पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दी गई है. वहीं इसमें 23 पदोन्नत सब-इंस्पेक्टर पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में पदस्थापित किए गए हैं. इसको लेकर राजस्थान पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव ने आदेश जारी किए हैं.

सब-इंस्पेक्टर पदोन्नत होकर बने Inspector

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि, साल 2019-20 में 120 रिक्त पदों की पदोन्नति के लिए योग्यता परीक्षा करवाने के लिए 31 अक्टूबर 2020 को बोर्ड का गठन किया गया था. वहीं इसके बाद 31 दिसंबर 2020 को सब-इंस्पेक्टर को पुलिस इंस्पेक्टर पद की चयन सूची पर लिया गया. इनके ट्रेनिंग के बाद 27 जून को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. वहीं बाद में डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने 118 सब-इंस्पेक्टरों की पदोन्नति के घोषणा आदेश जारी किए.

PHQ से आदेश जारी

यह भी पढ़ेंः'वंदे भारत मिशन' के तहत 4 फ्लाइट से 523 प्रवासी पहुंचे जयपुर, सभी के गृह जिलों में भी होगी क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था

पुलिस कमिश्नर जयपुर में पदोन्नत होने वाले सब-इंस्पेक्टरों में बजरंग लाल, रामेश्वरी, सुरेश चंद, बृजभान सिंह, हरीश चौधरी, प्रीति चेची, दीप्ति शर्मा, सुमन ओला, विनोद कुमार मीणा, प्रियंका तिवारी, अमृता सिंह, गुंजन वर्मा, अंतिम शर्मा, इंदु शर्मा, सीता देवी, पन्ना लाल मीणा, जयप्रकाश, नरेश सिंह, सत्यपाल सिंह, दिलीप सिंह, घनश्याम सिंह, सुरेंद्र सिंह, अजय कुमार, बद्री प्रसाद और मनोज कुमार शामिल हैं.

राजस्थान पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव

यह भी पढ़ेंःराजस्थान विधानसभा में 15 समितियों का गठन

इस तरह जयपुर रेंज से सोहनलाल, दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, हवा सिंह, अवतार सिंह, अंजू कुमारी, महावीर सिंह, रघुवीर शरण शर्मा, संजय शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, इंद्रप्रकाश, लक्ष्मण सिंह, मनोज कुमार हैं. इसके अलावा एटीएस जयपुर से अनंत प्रकाश मिश्रा, सीआईडी सीबी से रामसिंह, जीआरपी से महेशचंद्र, एटीएस से सुमन कविया, सीआईडी सीबी से जगदीश प्रसाद, सीआईडी सीबी से राजेश कुमार शर्मा और एसओजी जयपुर से छीतरमल को पदोन्नति दी गई है. साथ ही बाकी अन्य में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर रेंज और कमिश्नरेट के सब-इंस्पेक्टर्स को पदोन्नति से नवाजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details