जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने के बावजूद भी जयपुर शहर में 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 का उल्लंघन हो रहा है. धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
प्रतिबंधों के उल्लंघन में अब तक कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस की झूठी अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ साइबर सेल पुलिस आयुक्तालय की ओर से निरंतर निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वाले और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के आरोप में अब तक जयपुर पुलिस की ओर से कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
वहीं, मास्क और सेनीटाइजर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अब तक 2 मामले दर्ज किए गए हैं. राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 1957 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र में चिन्हित सीनियर सिटीजंस की भी उनके घर जाकर कुशलक्षेम पूछे. उन्हें किसी चीज की आवश्यकता हो तो तुरंत उपलब्ध करवाएं. साथ ही सीनियर सिटीजंस को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.