जयपुर.गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने हाल ही में शादी ब्याह समेत खेलों के आयोजन में छूट प्रदान की थी लेकिन शुक्रवार को लंबे समय बाद बड़ी संख्या में कोविड-19 संक्रमण के मामले प्रदेश में देखने को मिले हैं. जयुपर में 10 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं.
राजधानी में 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 मुकाबला होने जा रहा है. सरकार की ओर से पूरी क्षमता के साथ दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दी गई है. वहीं मैच से पहले ही जयपुर में कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना (Corona in Rajasthan) के 17 नए मामले दर्ज किए गए हैं. खासकर सबसे अधिक 10 संक्रमण के मामले जयपुर में देखने को मिले हैं. इसके अलावा अलवर से 2, बाड़मेर से 4 और जोधपुर से संक्रमण का 1 केस दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें.India Vs New Zealand T20: कोच राहुल द्रविड़ समेत कई भारतीय खिलाड़ी पहुंचे जयपुर