बीकानेर.पश्चिमी राजस्थान की जीवनदायिनी इंदिरा गांधी नहर की बंदी 21 मई तक तय थी, लेकिन सरहिन्द फीडर के डायवर्सन की मरम्मत ने तारीख और बढ़ा दी है. इस वजह से 29 मई तक बीकानेर में जल आपूर्ति ठीक ठाक तरीके से संभव हो पाएगी. वर्तमान में बीकानेर शहर को शोभासर एवं बीछवाल जलाशय (Shobhasar and Beechwal Reservoir) के माध्यम से जल वितरण (Bikaner Water Distribution) किया जा रहा है. नहरबंदी के दौरान जल उपलब्धता के मुताबिक गुरुवार तक जलापूर्ति एंकातर यानी एक दिन छोड़कर दूसरे दिन (Alternate Days) के आधार पर की जा रही थी. चूंकि दोनों जलाशयों में अब जरूरत के लिहाज से पानी कम (water shortage in Bikaner) है, सो पानी की राशनिंग का रास्ता अपनाया गया है.
30 मई को आएगा पानी, टैंकर्स की व्यवस्था: फिलहाल 29 मई तक सुचारू जल आपूर्ति का दावा किया (canal Closure Effect On Bikaner) जा रहा है. उससे पहले बीकानेर शहर को 3 दिन में (72 घंटे में एक बार) एक बार पानी दिया जाएगा. जिला प्रशासन ने समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पानी की पूर्ति के लिए टैंकर्स तैनात कर दिए हैं. जिनके माध्यम से जल परिवहन करवाकर क्षेत्र में टैंकर खड़ा कर जल वितरण किया जाएगा. विभाग के पास इसके लिए टैंकर उपलब्ध हैं. टैंकरों की संख्या और फेरे जरूरत के मुताबिक बढ़ाए जाते रहेंगे.
पढ़ें-Water Crisis in Bikaner: पेयजल की किल्लत के बीच लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर फोड़ी मटकियां
पानी की बर्बादी नहीं होगी बर्दाश्त:पानी की बर्बादी करने वाले के खिलाफ सख्त एक्शन (strict action against water Misuse In Bikaner) लिया जाएगा. पैनी निगाह उन पर रखी जाएगी जो सप्लाई के दौरान विभागीय वितरण पाईप लाईन से बूस्टर उपयोग करेंगे. संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बूस्टर जब्त कर लिया जाएगा. इस दौरान अवैध जल कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी लगातार जारी रहेगी.
जनता से अपील: जल के विवेकपूर्ण और उचित इस्तेमाल की अपील जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने भी की है. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता बलबीर सिंह (Superintending Engineer of Public Health Engineering Department) ने शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि पानी को कम खर्च करें. फर्श, दीवार, गाड़ी वगैरह धोकर पानी का दुरुपयोग न करें. ऐसे घरेलू कार्य, जिनमें पानी का अधिक उपयोग होता है, उन्हें दस दिवस की अवधि के लिए स्थगित करें. इसके अतिरिक्त औद्योगिक और व्यवसायिक कार्यों में पानी का उपयोग नहीं करें. विभाग की ओर से नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. एक टेलीफोन नम्बर भी साझा किया गया है जिसके जरिए वो अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. ये नम्बर है 0151-2226454.