राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET Exam Level 2 Result : बीकानेर की सुरभि पारीक बनी टॉपर, बोलीं-बच्चियां किसी से कम नहीं - REET Recruitment Exam Level 2 Result Declared

शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा लेवर 2 (Teacher Recruitment Eligibility Test Level 2) का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ है. बीकानेर की सुरभि पारीक ने परीक्षा में टॉप किया है.

REET Recruitment Exam Level 2 Result Declared, Rajasthan Latest News ,Surbhi Pareek
रीट परीक्षा में बीकानेर की सुरभि पारीक बनी टॉपर

By

Published : Nov 2, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 10:40 PM IST

बीकानेर. शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा रीट लेवल 2 का परिणाम घोषित हो गया है. इस परीक्षा में बीकानेर की सुरभि पारीक टॉपर रही हैं. सुरभि द्वितीय वर्ष बीएड अध्ययनरत हैं. बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी के सूरजपुरा की निवासी सुरभि की इस सफलता का जश्न परिवार के बीच देखते ही बनता है.

रीट परीक्षा परिणाम में सुरभी के टॉपर आने से दीपावली के त्यौहार की खुशियां दोगुनी हो गई हैं. अपनी सफलता को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सुरभि ने बताया कि उसने ऑनलाइन एजुकेशन को महत्व दिया है. सुरभि ने इस सफलता के लिए माता-पिता, परिवार, शिक्षक, चाचा अमित जोशी को श्रेय दिया है. सुरभि के एक छोटा भाई और एक बड़ी बहन है. सुरभि ने बीकानेर के केंद्रीय विद्यालय स्कूल से स्कूलिंग और डूंगर कॉलेज से बीएससी कर चुकी हैं.

बनना चाहती है कॉलेज लेक्चरर और प्रशासनिक अधिकारी

सुरभि ने कहा कि उसके दो विजन हैं. दोनों में एक को पूरा करना चाहती है. उन्होंने बताया कि कॉलेज लेक्चरर बनने का सपना है. साथ ही प्रशासनिक अधिकारी बनने को लेकर भी प्रयास करूंगी. सुरभि भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से अपने सपने को पूरा करेगी.

यह भी पढ़ें.रीट 2021 के प्रथम और द्वितीय स्तर का परिणाम जारी

B.Ed के साथ की पढ़ाई

सुरभि ने बताया कि उसके B.Ed का परीक्षा परिणाम अभी तक आया नहीं है. B.Ed की परीक्षा के साथ ही रीट की परीक्षा हुई थी. लेकिन कभी भी उसने पढ़ाई को तनाव के रूप में नहीं लिया. पारिवारिक आयोजनों में भी बढ़कर भाग लिया और साथ ही सामान्य तरीके से नियमित पढ़ाई भी जारी रखी.

ऑनलाइन एजुकेशन पर दिया ध्यान

सुरभि ने बताया कि ऑनलाइन एजुकेशन के साथ ही उसके चाचा अमित जोशी ने उसे कक्षा 6 से 8 तक की पुस्तकों को पढ़ने के लिए सलाह दी. जिसके अनुरूप उसने तैयारी की है.

लड़का-लड़की एक समान, नहीं होना चाहिए भेदभाव

बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर सुरभि ने कहा कि बालिका शिक्षा का एक महत्व है. बच्चियों को केवल रसोई और शादी तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए. बच्चियां अपनी योग्यता हर क्षेत्र में साबित कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस सफलता से इसी बात का संदेश देने का प्रयास किया है.

यह भी पढ़ें.रीट परीक्षा परिणाम में जल्दबाजी से साबित हो रही है पेपर लीक में संलिप्तता - किरोड़ी लाल मीणा

पिता बोले गर्व हुआ है

सुरभि के पिता आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उनकी बेटी ने उनका सिर गर्व से ऊंचा किया है. उन्होंने कहा कि कभी भी पढ़ाई के लिए दबाव नहीं डाला और हर समय पढ़ाई के साथ दूसरे मनोरंजन और मानसिक रूप से तनाव मुक्त रहने को लेकर भी सलाह दी.

Last Updated : Nov 2, 2021, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details