राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव 2019: बीकानेर में भी प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद, बुधवार को 11 बजे से मतगणना - bikaner news in hindi

बीकानेर में पिछले कई दिनों से छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रचार में जुटे प्रत्याशियों का भाग्य मंगलवार को मतपेटियों में बंद हो गया. जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया है. मतदान के बाद शहर के सभी कॉलेजों की मतपेटियां राजकीय डूंगर महाविद्यालय में रखी गई है जहां मंगलवार रात को पुलिस के पहरे में मतपेटियां रहेगी.

chhaatr sangh chunaav 2019, भाग्य मतपेटियों में हुआ बंद

By

Published : Aug 27, 2019, 6:42 PM IST

बीकानेर. जिले में छात्र संघ चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से प्रचार में जुटे प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है. मंगलवार को शहर में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के साथ ही राजकीय डूंगर महाविद्यालय महारानी सुदर्शना कॉलेज साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों में भी शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में कुल 75 प्रतिशत मतदान हुआ.

छात्र संघ प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद

संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय डूंगर कॉलेज में मतदान का प्रतिशत 47. 91 रहा. संभाग के सबसे बड़े कन्या महाविद्यालय महारानी सुदर्शना कॉलेज में मतदान का प्रतिशत 38 प्रतिशन रहा. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम देखने को मिला.

बीकानेर में पूरी तरह शांतिपूर्ण मतदान हुआ. महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में एक फर्जी वोटर को किसी और छात्र के जगह मतदान करने के पहले ही पकड़ लिया गया. वहीं डूंगर कॉलेज में साथ से आठ फर्जी वोटरों को पकड़ा गया. हालांकि एसपी सिटी पवन कुमार मीणा ने कहा कि इस बारे में कॉलेज प्रशासन की ओर से शिकायत मिलने और जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:जयपुरः गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप

मतदान के बाद स्ट्रांग रूम डूंगर कॉलेज को बनाया गया है और शहर के सभी कॉलेजों के साथ ही महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की मतपेटियां भी डूंगर कॉलेज में रखी गई है. एडीएम शहर शैलेंद्र देवड़ा ने कहा कि डूंगर कॉलेज में पुलिस की सुरक्षा में मतपेटियों को सुरक्षित रखा जाएगा और बुधवार सुबह मतगणना से पहले संबंधित कॉलेजों में मत पेटियां वापस भिजवाई जाएगी, बुधवार को सुबह 11 बजे मतगणना शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details