राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के आयोजन को लेकर मंत्री गोविंद मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर किया कटाक्ष

प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री और बीकानेर के खाजूवाला से विधायक गोविंद मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुनराम मेघवाल पर जुबानी हमला बोला (Govind Meghwal targets Union minister Arjun Meghwal) है. उनका कहना है कि जिन लोगों ने कभी अपने पूरे जीवन काल में डॉ अंबेडकर को याद नहीं किया. अब वे उनकी जयंती मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर के विकास के लिए क्या काम किया, यह बताना चाहिए.

Govind Meghwal targets Union minister Arjun Meghwal
मंत्री गोविंद मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर किया कटाक्ष

By

Published : Apr 12, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 11:27 PM IST

बीकानेर. आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल ने बीकानेर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए (Govind Meghwal questioned Union Minister Arjun Meghwal) हैं. दरअसल 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर गोविंद मेघवाल एक सम्मेलन करने जा रहे हैं. इसी को लेकर गोविंद मेघवाल ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिन लोगों ने कभी अपने पूरे जीवन काल में डॉ अंबेडकर को याद नहीं किया. अब वे उनकी जयंती मना रहे हैं.

मेघवाल का कहना है कि इस सम्मेलन के माध्यम से हुए प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को भी आम जन तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों पर चलकर हम लोग सबको साथ लेकर विकास की बात करते हैं. दरअसल 14 अप्रैल को आपदा प्रबंधन मंत्री अंबेडकर की जयंती समारोह अर्जित कर रहे हैं, तो वहीं 13 अप्रैल को पूर्व संध्या पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र रवि शेखर की अगुवाई में भी एक आयोजन हो रहा है. इसी को लेकर गोविंद मेघवाल ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिन लोगों ने कभी अपने पूरे जीवन काल में डॉ अंबेडकर को याद नहीं किया. अब वे की जयंती मना रहे हैं.

मंत्री गोविंद मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर किया कटाक्ष

पढ़ें:भाजपा जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है जबकि कांग्रेस विकास के नाम पर चुनाव लड़ती है: गोविंद मेघवाल

अर्जुन बताएं क्या काम किए:इस दौरान मंत्री गोविंद मेघवाल ने अर्जुन मेघवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन बार बीकानेर की जनता ने अर्जुन मेघवाल को जिताया है, लेकिन जब तक एक बार हार का स्वाद नहीं देखेंगे, उन्हें पता नहीं चलेगा. हमने तो हार देखी है. उन्होंने कहा कि अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर के विकास के लिए क्या काम किया, यह उन्हें बताना चाहिए. दोनों ही नेता खुद को दलितों के बड़े नेता के रूप में खुद प्रोजेक्ट कर रहे हैं बल्कि एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी इन आयोजनों को देखा जा रहा है.

Last Updated : Apr 12, 2022, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details