बीकानेर. बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में सोमवार को जन अनुशासन पखवाड़े ने अनुमति नहीं होने के बावजूद भी दुकान खुली रखने को लेकर चालान काटने के बाद हुए विवाद में सरेराह बाजार में पुलिस अधिकारियों द्वारा दो दुकानदार भाइयों को पीटने के मामले में मंगलवार को दोनों पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत और सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही लूणकरणसर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ को नोखा थानाधिकारी लगाया गया है. वहीं पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर सुमन को लूणकरनसर थानाधिकारी लगाया गया है.
गौरतलब है कि एक दिन पहले नोखा में जन अनुशासन पर खड़े के तहत बाजार में कानून व्यवस्था को लेकर गश्त कर रहे पुलिस अधिकारियों ने एक हार्डवेयर की दुकान को खुली रहने पर उसे चालान काट दिया और इस दौरान दुकानदार और उसके भाई के द्वारा विरोध जताने पर थानाधिकारी अरविन्द सिंह और सब इंस्पेक्टर रणवीर ने बाजार में ही दोनों को पीटा और इसी दौरान वहां मौजूद की व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.