बीकानेर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गहलोत सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया, लेकिन अब धीरे-धीरे अनलॉक किया जा रहा है. सरकार अभी सरकारी स्कूलों को खोलने के मूड में नहीं है. बीकानेर दौरे पर आए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने शुक्रवार को इस बात को लेकर संकेत दिए.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार फिलहाल स्कूलों को खोलने को लेकर कोई विचार नहीं कर रही है. डोटासरा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता बच्चों का स्वास्थ्य है और इसको लेकर हम किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हम इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हो जाए कि बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने में कोई लापरवाही नहीं होगी, तब तक हम स्कूलों को खोलने को लेकर किसी तरह का कोई विचार नहीं कर रहे हैं.