बीकानेर. जिले में सावन के महीने में अच्छी बारिश का इंतजार पूरा नहीं हुआ. लेकिन शनिवार को बीकानेर में जमकर बारिश हुई और मेघों की मेहरबानी के चलते शहर पूरी तरह से तरबतर हो गया. करीब 8 घंटे तक जोरदार मूसलाधार बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. वहीं, मुख्य मार्ग और सड़कें भी जलमग्न हो गई, जिसके चलते राहगीरों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से लोग कई जगहों पर सुरक्षित ठिकानों पर रुकते हुए नजर आए.
बता दें कि कई दिनों से बीकानेर में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा था और आसमान में बादल छा रहे थे. लेकिन लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार था. शनिवार को लोगों का इंतजार पूरा हुआ. मौसम विभाग ने बीकानेर में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. शहर के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है.