बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल संचालक से घर में घुसकर पुलिसकर्मियों की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है. पूरे घटनाक्रम का वाक्या सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. अब इस मामले को लेकर निजी स्कूल संचालक बैठक कर रहे हैं. स्कूल संचालकों ने कार्रवाई नहीं होने पर स्कूल बंद करने की चेतावनी दी है. निजी स्कूल संचालक गंगाशहर थाने में मौजूद हैं और दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. निजी स्कूल संचालक गंगाशहर थाने में घेराव किए हुए हैं. फिलहाल मामले में पांचों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किए जाने की बात सामने आ रही है.
स्कूल संचालकों का कहना है दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड नहीं किया जाएगा वह अपना आंदोलन खत्म (Policemen Assaulted a school owner ) नहीं करेंगे. जरूरत पड़ने पर सड़क पर भी आंदोलन करने के लिए तैयार हैं. निजी स्कूल संचालक संघ के पदाधिकारी बंशी लाल ने बताया कि निजी में दो बच्चियों के पिता गोविंद सोनी स्कूल संचालक कैलाश मोदी से अपने बच्चों की टीसी लेने गया था. स्कूल संचालक कैलाश मोदी ने मोहर्रम की छुट्टी होने के चलते गुरुवार को आने की बात कही. स्कूल संचालकों का कहना है कि हाथों-हाथ टीसी को लेकर दबाव बनाया गया.