राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: नापासर में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, जांच में जुटी इंटेलिजेंस की टीम

बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र के शेरेरा गांव में एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है. इसकी जानकारी मिलने के बाद नापासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

Pakistani balloon found in Rajasthan,  Pakistani balloon found in Bikaner
पाकिस्तानी गुब्बारा

By

Published : Nov 3, 2020, 3:10 PM IST

बीकानेर. भारत-पाक सीमा पर बीकानेर के सीमावर्ती गांवों में आए दिन पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने की खबर आते रहती है. इसी बीच मंगलवार को बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र के शेरेरा गांव में एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला. हवाई जहाज की आकृति के आकार में बना हुआ गुब्बारा किसान दानाराम के खेत में मिला है. गुब्बारे पर PIA लिखा हुआ है.

खेत में संदिग्ध गुब्बारा मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इंटेलिजेंस को इसकी सूचना दी. फिलहाल, पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस आसपास के खेतों में भी पड़ताल कर रही है. इंटेलिजेंस की टीम मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें-राजस्थान इंटेलिजेंस ने जासूसी के शक में सिविल कांट्रेक्टर को लिया हिरासत में

जासूसी के शक में सिविल कांट्रेक्टर हिरासत में...

राजस्थान इंटेलिजेंस ने 30 अक्टूबर को राजधानी जयपुर के आर्मी एरिया में काम करने वाले एक सिविल कांट्रेक्टर को हिरासत में लिया है. सिविल कांट्रेक्टर को हिरासत में लेने के बाद राजस्थान इंटेलिजेंस की स्पेशल विंग की ओर से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, सिविल कांट्रेक्टर को शक के आधार पर हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है.

इस पूरे प्रकरण को लेकर राजस्थान इंटेलिजेंस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से साफ इनकार कर रहा है. हिरासत में लिए गए सिविल कांट्रेक्टर का मोबाइल फोन भी सीज किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details