राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा एसीबी ने, राशि कम करने की बात पर परिवादी को लौटाए हजार रुपए

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बीकानेर ईकाई ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बीकानेर में एक पटवारी को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा (Patwari trapped by ACB in Bikaner) है. पटवारी ने परिवादी से म्यूटेशन दर्ज करने की एवज में घूस मांगी थी. जब परिवादी ने राशि कुछ कम करने की बात कही, तो पटवारी ने एक हजार रुपए लौटा दिए.

Patwari trapped by ACB in Bikaner
पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा एसीबी ने, राशि कम करने की बात पर परिवादी को लौटाए हजार रुपए

By

Published : May 9, 2022, 7:21 PM IST

बीकानेर. भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए एसीबी की टीम लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को बीकानेर में एसीबी की टीम ने एक पटवारी को 4000 रुपए की रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया (Patwari caught while taking bribe in Bikaner) है.

एसीबी की बीकानेर चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में खारा के पटवारी संदीप कुमार स्वामी को म्यूटेशन दर्ज करने की एवज में 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है. पटवारी के रिश्वत की राशि में से 1000 रुपए लौटाने का बात भी सामने आई. दरअसल परिवादी ने पटवारी से कुछ राशि कम करने की बात कही. जिस पर पटवारी ने परिवादी को एक हजार रुपए वापस लौटाए. फिलहाल बीकानेर एसीबी चौकी में एसीबी की टीम की कार्रवाई जारी है. एसीबी की टीम अब पटवारी के घर और बैंक खातों की भी तलाशी लेगी.

पढ़ें:RTU के वीसी हुए जयपुर में ट्रैप, सरकारी गेस्ट हाउस में 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार... कमरे में मिले 21 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details