राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SHO विष्णुदत्त आत्महत्या मामले में CBI जांच से कम मंजूर नहीं : विधायक बिहारीलाल - सीबीआई जांच की मांग

चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग लगातार तूल पकड़ती नजर आ रही है. शुक्रवार को बीकानेर के नोखा से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार से सीबीआई जांच की मांग की.

SHO vishnudutt suicide case  SHO विष्णुदत्त आत्महत्या मामला  नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई  बीकानेर की खबर
विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : May 29, 2020, 6:41 PM IST

बीकानेर.बीकानेर संभाग के चूरू के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले को लेकर लगातार सीबीआई जांच की मांग के बीच विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने सीबीआई जांच से कम कुछ भी मंजूर नहीं होने की बात कही. इस दौरान Etv भारत से बातचीत में विधायक बिहारीलाल ने कहा कि विष्णुदत्त विश्नोई को लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से लेकर कई आईपीएस अधिकारी भी कह चुके हैं कि एक ईमानदार और जांबाज पुलिस अधिकारी हमने खोया है.

विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

विधायक ने कहा कि विश्नोई प्रदेश के टॉप टेन अधिकारियों में से एक थे. ऐसे में जो पुलिस आमजन को न्याय दिलाती है, उसी पुलिस के एक ईमानदार अधिकारी के सामने ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं कि वह तनाव में आत्महत्या कर लेता है. उन परिस्थितियों की जांच और उन परिस्थितियों को पैदा करने वाले लोगों का पता लगाना जरूरी है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये है रेलवे का मास्टर प्लान...यहां देखें

विधायक बिहारी विश्नोई ने आरोप लगाया कि बीकानेर रेंज आईजी और एसपी के रहते जांच सही होना संभव नहीं है. ऐसे में इन दोनों अधिकारियों को भी सरकार को वहां से हटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चूरू एसपी खुद विष्णुदत्त विश्नोई को संगरिया से राजगढ़ लेकर गई थी. उन्होंने कहा कि पुलिस के इकबाल को कायम रखने के लिए राज्य सरकार पुलिस महानिदेशक को यह समझना होगा और जांच सीबीआई को देनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंःSHO विष्णुदत्त विश्नोई के परिवार को मिलेगा न्यायः मंत्री भंवरसिंह भाटी

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है और अगर दो दिन तक समय नहीं मिलता है तो हम जयपुर में मुख्यमंत्री आवास जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि विष्णुदत्त के आश्रित को राजपत्रित अधिकारी के रूप में नियुक्ति 5 करोड़ रुपए मुआवजा के साथ ही उनके जन्म स्थान राय सिंहनगर और अंतिम कार्यस्थल राजगढ़ में उनकी प्रतिमा लगाई जाए. इस दौरान विधायक कृष्णा पूनिया को लेकर उन्होंने कहा कि खुद पूनिया कह चुकी है कि जांच में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए तो फिर उन्हें भी सीबीआई जांच की सिफारिश मुख्यमंत्री से करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details