बीकानेर. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किराए पर रह रहे सैकड़ों प्रवासी मजदूर मंगलवार को राशन प्रबंध और अपनी घर वापसी की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. इतनी संख्या में पहुंचे प्रवासी मजदूरों को देख प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए.
घर वापसी की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रवासी मजदूर बीकानेर के मिनर्वा टाकीज, सुदर्शना नगर इंडस्ट्रियल एरिया के आस-पास के इलाकों में अलग-अलग राज्यों के सैकड़ों मजदूर रहते हैं. इनमें से ज्यादातर पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी के हैं. इनमें से बड़ी संख्या में लोग अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को सड़कों पर उतर आए. पुलिस ने बताया कि इन लोगों की शिकायत थी कि उन्हें राशन की आपूर्ति सामान्य रूप से नहीं हो रही और ये लोग अपने घरों को वापस लौटना चाहते हैं. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें एसडीएम कार्यालय में संपर्क करने को कहा.
जिसके बाद ये लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे. एसडीएम रिया केजरीवाल ने इन प्रवासी मजदूरों से मिलकर उनकी व्यथा सुनी और उनके लिए राशन की व्यवस्था के लिए अधिकारियों के निर्देश दिए. मजदूरों की घर वापसी की मांग पर एसडीएम ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था की जा रही हैं.
पढ़ें:जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में पास बनवाने के लिए दलाल सक्रिय, 1,500 रुपए तक हो रही वसूली
वहीं प्रवासी मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते हमारी भूखे मरने की नौबत आ गई है. मकान मालिक किराए के लिए परेशान कर रहे हैं. जो भी बचत की हुई थी वो लॉकडाउन के दौरान खर्च हो गई है. हमारा यहां रहना मुश्किल हो गया है. अब सरकार से ही आस है कि वो हमारी घर वापसी के लिए कोई व्यवस्था करे. इस दौरान इन मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं. इतनी भीड़ देखने के बाद हरकत में आई पुलिस ने इन लोगों को समझा बुझाकर वापस घर भेजा दिया.