राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकीनेरः कोरोना वायरस से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची जयपुर की टीम

कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में चिकित्सा विभाग पूरे अलर्ट पर है. ऐसे में चिकित्सा विभाग के मुख्यालय से एक टीम कोरोना वायरस के लिए किए जा रहे बचाव का जायजा लेने बीकानेर पहुंची. टीम ने पीबीएम अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड का दौरा किया. वहीं मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक लिया.

By

Published : Mar 13, 2020, 12:38 AM IST

बीकानेर में मेडिकल टीम का जायजा, Medical team reviewed in Bikaner
कोरोना वायरस से बचाव का जायजा

बीकानेर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. वहीं विभाग की ओर से जिला स्तर पर निगरानी को लेकर भी अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को चिकित्सा विभाग के मुख्यालय से एक टीम बीकानेर में भी कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे बचाव और इलाज का जायजा लेने पहुंची.

कोरोना वायरस से बचाव का जायजा

बता दें कि बीकानेर के प्रभारी बनाए गए डॉक्टर पुरुषोत्तम सोनी के नेतृत्व में आई टीम ने पीबीएम अस्पताल में कोरोना के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का दौरा किया. इसके साथ ही वहां तैनात चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ से जानकारी ली. इसके बाद टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां प्राचार्य डॉ जी एल मीणा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल मीणा के साथ ही अन्य चिकित्सकों के साथ बैठक की.

ये पढ़ेंःअनशन पर बैठे किसानों और प्रशासन के बीच ठनी, सीएम आवास का घेराव करने के लिए रवाना हुए किसान

इस दौरान टीम के सदस्यों ने अस्पताल के चिकित्सकों को विदेशी पाठकों के साथ ही अन्य संदिग्ध के इलाज में बरती जाने वाली सावधानी के साथ ही कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन के मुताबिक काम करने के निर्देश दिए. डॉक्टर पुरुषोत्तम सोनी ने बताया कि कोरोना के संदिग्ध मरीजों को मास्क लगाने की जरूरत है. लेकिन बिना किसी जरूरत के मास्क लगाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बीकानेर में कोरोना के पहचान और इलाज को लेकर की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details