बीकानेर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. वहीं विभाग की ओर से जिला स्तर पर निगरानी को लेकर भी अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को चिकित्सा विभाग के मुख्यालय से एक टीम बीकानेर में भी कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे बचाव और इलाज का जायजा लेने पहुंची.
बता दें कि बीकानेर के प्रभारी बनाए गए डॉक्टर पुरुषोत्तम सोनी के नेतृत्व में आई टीम ने पीबीएम अस्पताल में कोरोना के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का दौरा किया. इसके साथ ही वहां तैनात चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ से जानकारी ली. इसके बाद टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां प्राचार्य डॉ जी एल मीणा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल मीणा के साथ ही अन्य चिकित्सकों के साथ बैठक की.