बीकानेर.राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतर हो रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने समस्त राज्य पोषित विश्वविद्यालयों और सभी राजकीय और निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों से कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण, संसाधन और आर्थिक सहयोग मुहैया करवाने का आह्वान किया है.
कुलपतियों और प्राचार्यों को लिखे गए पत्र में भाटी ने कहा है कि देश और प्रदेश में कोविड-19 की सैकेंड वेव के कारण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल सहित आमजन अत्यधिक संकट से जूझ रहे हैं. इस संक्रमण के कारण बढ़ते मरीजों के उपचार के लिए राज्य में आक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, बैड, ऑक्सीमीटर, दवाइयां और अन्य चिकित्सा उपकरणों की अत्यधिक आवश्यकता है. इस महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश की विभिन्न संस्थाओं और भामाशाहों की ओर से यथाशक्ति सहयोग प्रदान किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है.